चित्तौड़गढ़. प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. इस दौरान दिहाड़ी मजदूरी पर निर्भर लोगों को किसी प्रकार की तकलीफ नहीं उठानी पड़े. इसके लिए रसद विभाग ने इसकी तैयारियां प्रारंभ कर दी.
अधिकारियों की बैठक लेकर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने इन तैयारियों का जायजा लिया और मुख्यमंत्री का कोई भूखा न सोये का संकल्प भी दोहराया और कहा कि गांवों में जाकर राशन किट वितरित किए जाए. इसपर जिला रसद अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन किट तैयार कराए जा रहे हैं. जिसका शीघ्र वितरण शुरू कर दिया जाएगा.
पढ़ें:World Migratory Bird Day 2021 : घना ऐसे ही नहीं कहलाता 'पक्षियों का स्वर्ग'...दुनियाभर से यहां पहुंचते हैं 200 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी
जिला कलेक्टर ने कहा कि इस कठिन समय में हमें यह देखना है कि कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न सोए. साथ ही कहा कि हमें जिम्मेदारी के साथ प्रयास करने हैं कि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक राशन किट पहुंचे. साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि उन्हें आशा है कि सभी अधिकारी मिलजुल कर अपनी क्षमता से दोगुना कार्य करेंगे.
चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी रावतभाटा दौरे पर...कोविड-19 उपचार की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच चित्तौड़गढ़ सांसद चंद्रप्रकाश जोशी शनिवार को रावतभाटा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान सांसद ने राजस्थान एटॉमिक पावर प्लांट के स्थल निदेशक एनके पुष्पकार और मानव संसाधन प्रमुख राजीव दूधे से भी मुलाकात की. साथ ही उनसे बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच किए जा रहे सहयोग की जानकारी ली.