चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी के चलते करीब 6 माह से बंद पड़ी ट्रेनों का चित्तौड़गढ़ जंक्शन पर गुरुवार से संचालन शुरू हुआ है. गुरुवार सुबह उदयपुर-जयपुर ट्रेन चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पहुंची. लॉकडाउन के बाद पहले फेरे में इस ट्रेन में नाम मात्र के यात्री सवार थे. कोरोना संक्रमण के डर से अधिकांश डिब्बे इस ट्रेन के खाली थे और रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर भी रौनक नहीं थी.
रेलवे ने चित्तौड़गढ़ स्टेशन से होकर चार ट्रेनों के संचालन की शुरुआत की है. आगामी दिनों में चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर रौनक बढ़ने की संभावना है. जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण के चलते मार्च माह से ही ट्रेनों का संचालन रेलवे की ओर से बंद कर दिया गया था. अनलॉक डाउन की स्थिति में शुरू होने के साथ ही बड़े शहरों के लिए ट्रेनों के संचालन की शुरुआत की थी. हाल ही में रेलवे ने उदयपुर-जयपुर, हरिद्वार और बांद्रा टर्मिनस के बीच ट्रेनों के संचालन के निर्देश दिए थे.
कोरोना महामारी के बीच चित्तौड़गढ़ जंक्शन से छह माह से बंद पड़ी 4 जोड़ी ट्रेनों का संचालन गुरुवार से शुरू हुआ. यह चारों ट्रेनें चित्तौड़गढ़ जंक्शन से होकर गुजरेगी. जानकारी में सामने आया कि रेलवे मुख्यालय के निर्देशानुसार जयपुर, उदयपुर, अजमेर हरिद्वार और मुंबई के लिए इन ट्रेनों का सीधा जुड़ाव हो गया है.