चित्तौड़गढ़.दो दिन पूर्व अलवर जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोगों ने श्वान के पैर काट दिए, जिससे उसकी मौत हो गई थी. जहां अब अलवर जिले के बाद चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में भी ऐसी ही हैवानियत देखने को मिली है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय सोते हुए श्वान पर पत्थर का वार कर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जीव हत्या का मामला दर्ज कर श्वान का पोस्टमार्टम करवाया है.
जानकारी में सामने आया कि यह घटना निम्बाहेड़ा नगरपालिका की इश्काबाद कॉलोनी में हुई है. जहां गुरुवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया था. उस व्यक्ति ने रात को सोते समय काले रंग के श्वान पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी शुक्रवार को जैसे ही लोगों को मिली, वैसे ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल नवरंग मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली.
श्वान के शव को पशु चिकित्सालय ले जाया गया. यहां पुलिस ने श्वान के शव का पोस्टमार्टम करवा प्रार्थी को सौंपा, जिसका अंतिम संस्कार करवाया गया. इस मामले में प्रार्थी ईशाकाबाद निवासी विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है. जिस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जीव हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. प्रार्थी ने जो पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार श्वान पालतू है. वहीं हेड कांस्टेबल नवरंग का कहना है कि यह श्वान पालतू नहीं था. मोहल्ले में रहने वाला श्वान था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.