राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी, पत्थर से सिर कुचल श्वान की हत्या - dog was killed crushing head

अलवर जैसी हैवानियत चित्तौड़गढ़ में भी देखने को मिली है. जहां अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से सिर कुचलकर श्वान की हत्या कर दी. इस संबंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जीव हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चित्तौड़गढ़ में श्वान की हत्या, dog killed in chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में श्वान की हत्या

By

Published : Jun 19, 2021, 12:54 PM IST

चित्तौड़गढ़.दो दिन पूर्व अलवर जिले का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें कुछ लोगों ने श्वान के पैर काट दिए, जिससे उसकी मौत हो गई थी. जहां अब अलवर जिले के बाद चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में भी ऐसी ही हैवानियत देखने को मिली है. जिसमें अज्ञात व्यक्ति ने रात के समय सोते हुए श्वान पर पत्थर का वार कर उसकी हत्या कर दी. इस संबंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जीव हत्या का मामला दर्ज कर श्वान का पोस्टमार्टम करवाया है.

जानकारी में सामने आया कि यह घटना निम्बाहेड़ा नगरपालिका की इश्काबाद कॉलोनी में हुई है. जहां गुरुवार रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया था. उस व्यक्ति ने रात को सोते समय काले रंग के श्वान पर पत्थर से वार कर दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी जानकारी शुक्रवार को जैसे ही लोगों को मिली, वैसे ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी. इस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने से हेड कांस्टेबल नवरंग मय जाब्ता मौके पर पहुंचा और मामले की जानकारी ली.

श्वान के शव को पशु चिकित्सालय ले जाया गया. यहां पुलिस ने श्वान के शव का पोस्टमार्टम करवा प्रार्थी को सौंपा, जिसका अंतिम संस्कार करवाया गया. इस मामले में प्रार्थी ईशाकाबाद निवासी विनोद कुमार ने रिपोर्ट दी है. जिस पर निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना पुलिस ने जीव हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. प्रार्थी ने जो पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है, उसके अनुसार श्वान पालतू है. वहीं हेड कांस्टेबल नवरंग का कहना है कि यह श्वान पालतू नहीं था. मोहल्ले में रहने वाला श्वान था. प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें-इंसानियत का बेरहम चेहरा : आपसी विवाद में पड़ोस के पालतू कुत्ते के काट डाले तीन पैर...देखें VIDEO

क्या था अलवर का मामला

अलवर में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया था, जहां आपसी विवाद में कुछ लोगों ने एक पालतू कुत्ते (Pet Dog) का पैर धारदार हथियार से काट डाला. दूसरी तरफ कुत्ते के मालिक की शिकायत पर पुलिस (Alwar Police) ने आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम (Prevention of Cruelty to Animals Act) में एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details