चित्तौड़गढ़. जिले के भादसोड़ा कस्बे में गुरुवार रात सरिया व्यवसायी के मकान में हथियारों बदमाश घुस गए और लूट का प्रयास किया. परिवार के सदस्यों के चिल्लाने पर मकान के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन बदमाश फिल्मी स्टाइल में गृह स्वामी को पिस्तौल की नोंक पर मकान से बाहर लाए और गृह स्वामी की कार से ही भागने में सफल हो गए. वहीं, एक बदमाश जो मकान में ही छुपा था उसे लोगों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया. फरार हुए 2 बदमाशों के संबंध में तलाश की जा रही है.
पढ़ें :डूंगरपुर हिंसा : उपद्रवी लुटेरे के साथ खरीदार गिरफ्तार, लूटे थे 45 लाख की शराब
जानकारी के अनुसार जिले के भादसोडा कस्बे में उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर बस स्टैंड है. यहां सर्विस रोड पर ओवरब्रिज के पास सरिया व्यवसायी रोशनलाल बोहरा का मकान है. यहां पर गुरुवार रात तीन अज्ञात व्यक्ति मकान में घुसे, जो हथियारों से लैस होकर आए थे. इन्होंने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और सरिया व्यवसायी रोशनलाल बोहरा, इसकी पत्नी, पुत्र और पुत्र वधू के साथ ही अलावा पोता और पोती को बंधक बना लिया. बदमाशों ने परिवार पर हथियार तान दिए और आभूषण और नकदी के बारे में पूछा. इसी दौरान गृह स्वामी की पुत्र वधु चिल्लाई. इस पर आस-पास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया. देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई.
भीड़ की जानकारी मिलने पर बदमाश मकान से सुरक्षित निकलने का प्रयास करने लगे. बदमाशों ने मकान के बाहर खड़ी कार की चाबी गृह स्वामी से ली. बाद में बंदूक की नोक पर व्यवसायी घर से बाहर लेकर आए और भीड़ में होकर कार तक पहुंचे. व्यवसायी को छोड़ कर दो बदमाश कार में बैठ कर फरार हो गए. इस दौरान भादसोड़ा थाना पुलिस भी पहुंच गई. वहीं एक बदमाश मकान में ही सीढ़ियों के यहां जाकर छिप गया. ग्रामीणों ने तलाश कर इसे पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. मामले की सूचना पर भादसोड़ा पुलिस ने जिले में चारों और नाकाबंदी करा दी है, लेकिन कहीं पता नहीं चला है.