राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: खाता खुलवाने के बहाने बैंक में घुसे थे बदमाश, पुलिस की जांच जारी - Chittorgarh Latest News

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में शनिवार को बदमाश एक्सिस बैंक से 33 लाख रुपए लूट ले गए. बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक में खाता खुलवाने के बहाने घुसे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Looted in bank in Chittorgarh,  Chittorgarh Latest News
पुलिस की जांच जारी

By

Published : Apr 3, 2021, 8:30 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा में शनिवार को बदमाश एक्सिस बैंक से 33 लाख रुपए लूट ले गए. बदमाशों ने बैंक के अंदर घुसकर बंदूक की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश बैंक में खाता खुलवाने के बहाने घुसे थे. बदमाश बैंक में पांच मिनट तक खाता खुलवाने की जानकारी ली और बाद में लूट की वारदात को अंजाम दिया.

पुलिस की जांच जारी

पढ़ें- निंबाहेड़ा में बैंक लूट की बड़ी वारदात: बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 40 लाख रुपये लूटे, जिलेभर में नाकाबंदी

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल भी निम्बाहेड़ा पहुंचे. फिलहाल, पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि बदमाश पहले ग्राहक बनकर अंदर घुसे और खाता खुलवाने के बारे में जानकारी ली. इसके बाद मौका देखकर एक के बाद एक कर सभी बदमाशों ने पिस्तौल निकाल ली. बदमाशों ने बैंक कर्मचारियों के अलावा ग्राहकों को भी धमकाया. बदमाशों ने कैश काउंटर पर बैठे कैशियर से हाथापाई की और नकदी लूट ली.

चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के हुलिए और फुटेज जुटाए जा रहे हैं. अन्य जगहों पर भी हमारी टीम पहुंच रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details