राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिकअप से 15 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त, चालक गिरफ्तार - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

चित्तौड़गढ़ जिले में डीएसटी और शंभूपुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 15 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त किया है.

Chittorgarh police have seized doda sawdust,  police seized doda sawdust worth Rs 15 lakh
पिकअप से 15 लाख रुपए का डोडा चूरा जब्त.

By

Published : Jun 13, 2023, 7:37 PM IST

चित्तौड़गढ़.डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने शंभूपुरा पुलिस के साथ मंगलवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 15 लाख रुपए का डोडा चूरा पकड़ा है. पुलिस को देखकर पिकअप चालक ने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी, लेकिन वह नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. इस दौरान दो साथी भागने में सफल रहे, जबकि चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि जिला विशेष टीम के कांस्टेबल दिनेश को सूचना मिली कि अवैध डोडा चूरा से भरी एक पिकअप शंभूपुरा के सावा से होकर कन्नौज रोड की तरफ जाने वाली है. इस पर शंभूपुरा थानाधिकारी अध्यात्म गौतम मय जाप्ता व डीएसटी ने सावा गांव स्थित सावा -कन्नौज रोड पर नाकाबंदी शुरू की. नाकेबंदी के दौरान सावा की तरफ से संदिग्ध पिकअप आती दिखाई दी, जिसे पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया. पुलिस टीम को देखकर चालक पिकअप को तेज गति से भगाने लगा, जिससे पिकअप रोड से नीचे गड्ढे में गिरकर रुक गई. इस दौरान पिकअप से निकलकर दो आरोपी फरार हो गए, जबकि वाहन चालक को पुलिस पकड़ लिया.

पढ़ेंः CBN Big Action : ट्रैक्टर-ट्रॉली से 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक फरार

पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो 23 प्लास्टिक के कट्टों व एक कपड़े बोरे में अवैध डोडा चूरा मिला. पिकअप से 492 किलो से अधिक डोडा चूरा जब्त हुआ है. पुलिस ने डोडा चूरा जब्त करके दुर्गाशंकर पुत्र मांगीलाल डांगी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस जब्त की गई पिकअप के चालक व भागने वाले आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करके अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details