राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश सीमा स्थित चेक पोस्ट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - चेक पोस्ट का निरीक्षण

चित्तौड़गढ़ में गुरुवार को जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने पंचायत समिति बेगू क्षेत्र में स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट सामरो का लेवा और भटवाड़ा महादेव चेक पोस्ट पर आवश्यक व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी ने कार्मिकों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, chittaurgarh corona case
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया चेक पोस्ट का निरीक्षण

By

Published : May 20, 2021, 10:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन के दौरान अंतर जिला सीमाओं के साथ अंतर राज्य सीमाओं पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. संबंधित कार्मिकों के कामकाज पर नजर रखने के लिए लगातार अधिकारी चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं.

जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने पंचायत समिति बेगू क्षेत्र में स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट सामरो का लेवा और भटवाड़ा महादेव चेक पोस्ट पर आवश्यक व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर आवक जावक रजिस्टर को देखा. उन्होंने चेक पोस्ट पर पदस्थापित कार्मिकों को सतर्क रहने और जन अनुशासन अभियान के तहत नियमों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए.

उपखंड अधिकारी को चेक पोस्ट पर आवश्यक उपकरण जैसे थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि जो लोग चेक पोस्ट से गुजरते है और स्थाई रूप से राजस्थान में आ रहे है उनका पोर्टल पर फॉर्म 4 में इंद्राज किया जाए.

शिविर का आयोजन

न्यूवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट ने अपने कामगार साथियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला उद्योग केंद्र और जिला प्रशासन के तत्वावधान में अपने श्रमिकों को 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' से रूबरू करवाने और साथ ही साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जिसमें श्रमिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details