राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में टोल नाके पर हवाई फायर, आरोपी कार सवार फरार - Rajasthan hindi news

चित्तौड़गढ़ में ओछड़ी टोल नाके पर फास्टैग रीड न कर पाने पर एक कार चालक ने हवाई फायर (firing in Chittorgarh) कर दिया. इससे टोलकर्मी भी घबरा गए. बाद में कार चालक भाग निकला. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और पूछताछ की.

firing in Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ में टोल नाके पर हवाई फायर

By

Published : May 7, 2022, 10:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के निकट स्थित ओछड़ी टोल नाके पर शनिवार रात को एक कार सवार ने हवाई फायर (firing in Chittorgarh) कर दिया. इस मामले की जानकारी मिली तो सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन तब तक कार सवार वहां से जा चुका था. इस संबंध में सदर थाना पुलिस ने टोल नाके के स्टाफ को थाने में रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलने के बाद इस मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. कार के नंबर के बारे में भी पूछताछ की गई.

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर से निंबाहेड़ा-नीमच मार्ग पर जिला मुख्यालय से करीब पांच-छह किलोमीटर दूर ओछड़ी टोल नाका स्थित है. यहां पर शनिवार रात को 9 बजे हवाई फायर हुआ. सूत्रों ने बताया कि एक व्यक्ति को चित्तौड़गढ़ से निंबाहेड़ा की ओर जाना था. उसकी कार पर फास्टैग भी लगा हुआ था. टोल नाके पर काफी प्रयास के बाद भी फास्टेग स्कैन नहीं हुआ, जिससे उसकी कार टोल नाका पार नहीं कर पा रही थी. इस बात को लेकर कार चालक की टोलकर्मियों से बहस हो गई.

पढ़ें.Bharatpur Big News : अवैध हथियारों की सूचना पर दबिश देने गई पुलिस पर फायरिंग, डीग SHO व एक कांस्टेबल जख्मी

वहीं इस बात को लेकर कार सवार ने टोलकर्मियों को धमकाते हुए हवाई फायर कर दिया. इससे टोलकर्मी सकते में आ गए. बाद में कार सवार टोल नाके से रवाना हो गया. टोल नाके पर फायर की सूचना पर सदर थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मामले में आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details