चित्तौड़गढ़. करीब पांच माह से बेरोजगार बैठे टेंट व्यवसायी और इससे जुड़े अन्य लोग अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ में भी जौहर नगरी टेंट एसोसिएशन ने प्रदेशव्यापी आह्वान के तहत शुक्रवार रात में मशाल जला कर विरोध प्रदर्शन किया है. व्यवसायी सामाजिक और धार्मिक आयोजन में 100 से अधिक व्यक्तियों और शादी एवं अन्य उत्सवों में 300 से अधिक लोगों की मंजूरी देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. अपनी मांग को लेकर उन्होंने एक दिन पहले ही जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा था.
जानकारी के अनुसार प्रदेशव्यापी आह्वान पर पूरे प्रदेश में टेंट, गार्डन डेकोरेशन, फ्लावर डेकोरेशन, फोटोग्राफर, हलवाई, बैंड सहित शादी समारोह में अपनी सेवाएं देने वाले अन्य लोग इस विरोध प्रदर्शन में भाग ले रहे हैं. इसी के तहत चित्तौड़गढ़ में जौहर नगरी टेंट एसोसिएशन के बैनर तले सांकेतिक मशाल जुलूस का प्रदर्शन कर सरकार को एक संदेश दिया गया है. व्यवसायियों का कहना है कि पूरे जिले में करीब 15 हजार परिवार हैं, जो पिछले 5 महीनों से लॉकडाउन के चलते उनका व्यवसाय ठप हो गया.
इन लोगों का कहान है कि सरकार की ओर से कोई आर्थिक सहायता नहीं मिली है. साथ ही उनके पास रोजी रोटी का कोई साधन भी नहीं है. यहां तक कि उनके प्रतिष्ठानों पर काम करने वाले श्रमिकों को भी वेतन देना पड़ रहा है. लाखों का सामान उनके गोदामों में पड़ा है. व्यवसायियों का कहना है कि श्रमिक से लगाकर दुकान के मालिकों तक की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है. साथ ही इन लोगों ने सरकार से आर्थिक पैकेज देने की भी मांग की है.