राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित 10 घायल - चित्तौड़गढ़ समाचार

चित्तौड़गढ़ के कपासन में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में जबरदस्त खूनी संघर्ष देखने को मिला है. इस संघर्ष में 2 महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपासन में उपचार चल रहा है. 4 गंभीर घायलों की हालत बिगड़ने पर उन्हें चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

battle between two factions in Kapasan, दो गुटों में लड़ाई
कपासन में खूनी संघर्ष

By

Published : Feb 2, 2020, 3:32 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन के गोराजी का निंबाहेड़ा गांव में रविवार सुबह पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. इस खूनी संघर्ष में दो महिलाओं समेत 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए कपासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है. वहीं 4 गंभीर घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

कपासन में खूनी संघर्ष

बताया जा रहा है कि बागरिया जाति के दो परिवार में कुछ समय पहले चंडीगढ़ प्रवास के दौरान कहासुनी हो गई थी. रविवार को दोनों परिवारों के सदस्य आपस में उलझ गए और देखते ही देखते मामूली कहासुनी हाथापाई में बदल गई. इसके बाद झगड़ा और बढ़ गया जो खूनी संघर्ष में बदल गया.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: किसान अफीम की खेती को बचाने के लिए कर रहे कड़ी मेहनत

घटना की सूचना मिलने पर कपासन थाना पुलिस मौके पर पहुंची. 108 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घायलों के होश में आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details