चित्तौड़गढ़:चित्तौड़गढ़ दुर्ग पर मेवाड़ के महाराणा की कुलदेवी के रूप में माता बायण का मंदिर (Bayan Mata is the Kuldevi of Mewar) स्थित है, जहां नवरात्रि के दौरान गोहिल वंशीय क्षत्रियों (Gohil dynasty Kshatriya) के साथ ही देश के अन्य क्षेत्रों से लोग माता की पूजा व दर्शन को आते हैं. मेवाड़ के महाराणा रहे बप्पारावल ने सातवीं शताब्दी में इस मंदिर में बायण माता की प्रतिमा स्थापना की (Maharana Bappa Rawal of Mewar) थी, जो दमन दीव में उनके विवाह के बाद वहां से लाई गई थी.
यहां मंदिर में बायण माता के साथ ही अन्नपूर्णा माता और राघव देवजी की भी दो और (Temple of Annapurna Mata and Raghav Devji) प्रतिमाएं हैं, लेकिन बायण माता की प्रतिमा के खंडित होने के बाद महाराणा सज्जन सिंह ने इस मंदिर में माता की नई प्रतिमा स्थापित की थी. तभी से यहां क्षत्रिय वंश खासकर गोहिल वंशी राजपूत समाज के लोग नवरात्रि के दौरान अपनी कुलदेवी के दर्शन व पूजन को आते हैं.
माना जाता है कि यहां स्थित दोनों ही मंदिर मौर्यकालीन है, जहां बप्पारावल ने छठी शताब्दी में अपनी कुलदेवी के रूप में मां बायण की प्रतिमा स्थापित की थी. इसके बाद से ही मेवाड़ राजवंश की आस्था का यह प्रमुख केंद्र बन गया. करीब 700 साल बाद मंदिर परिसर में ही राणा हमीर ने मां बिरवड़ी की मूर्ति स्थापित (Rana Hamir installed the idol of Mother Birwadi) करवाई थी, जो कि धीरे-धीरे इष्ट देवी के रूप में ख्यात होती गई.
हताश होकर राणा हमीर जा रहे थे द्वारिका धाम तभी...वहीं, दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी (Sultan Alauddin Khilji) ने विक्रम संवत 1360 में आक्रमण कर चित्तौड़गढ़ को जीत लिया था और उसका नाम चित्तौड़गढ़ से बदलकर खिजराबाद कर दिया था. इधर, चित्तौड़गढ़ से शासन खत्म होने के बाद गोहिल राजवंश हताश हो गया था. ऐसे में राजसमंद के नाथद्वारा के पास सिसोदा गांव स्थित गोहिल वंश की एक छोटी सी शाखा को देख राणा हमीर की आस जगी.