चितौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर शुक्रवार को नई दिल्ली से केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की एक टीम पहुंची. इस टीम ने जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों और चित्तौड़गढ़ सांसद के साथ बैठक कर निंबाहेड़ा की स्थिति पर चर्चा की. दिल्ली से आई टीम को निंबाहेड़ा की स्थिति से अवगत कराया. बाद में इस टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जिला स्तरीय अधिकरियों के साथ बैठक में अब तक की गई गतिविधियों की जानकारी ली.
जानकारी के अनुसार निंबाहेड़ा में कोरोना संक्रमण के 116 मामले सामने आए हैं. ऐसे में निंबाहेड़ा में महा कर्फ्यू लगा हुआ है. निंबाहेड़ा की स्थिति को लेकर शुक्रवार को एक टीम डॉक्टर जयंत दास के नेतृत्व में चित्तौड़गढ़ पहुंची. यहां जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा के कार्यालय में बैठक हुई.
सांसद सीपी जोशी के साथ ही दिल्ली से आई टीम डॉ. जयंतदास और अन्य साथियों के साथ जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा, एडीएम मुकेश कलाल, निम्बाहेड़ा को लेकर नियुक्त विशेषाधिकारी हेमेंद्र नागर, उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार, सीएमएचओ डॉ. इंद्रजीतसिंह आदि मौजूद थे.