चित्तौड़गढ़.जिले के पुठोली स्थित जिंक प्लांट में पानी ले जा रहे टैंकर से लगातार हादसे हो रहे हैं. सोमवार को भी एक कार को टक्कर मारने के बाद टैंकर पलट गया. इतना ही नहीं सड़क के बीच डिवाइडर पर लगा विद्युत पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया. गनीमत रही कि हादसे में किसी को भी चोट नहीं लगी है. हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. बाद में क्रेन मंगवा कर पलटे हुए टैंकर को हटाया गया. इस दौरान एक तरफा यातायात की व्यवस्था की गई थी.
जानकारी में सामने आया कि पिछले मानसून में औसत से भी कम बरसात के कारण पानी की खींचतान चल रही है. हिन्दुस्थान जिंक प्लांट में घोसुण्डा बांध से पानी की आपूर्ति होती आई है. लेकिन इस साल घोसुण्डा बांध खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में हिन्दुस्थान जिंक प्रबंधन प्लांट चलाने के लिए विभिन्न स्थानों से पानी लेकर आ रहा है. इसके लिए बड़े टैंकर, बल्कर आदि काम लिए जा रहे हैं. इन्हीं भारी वाहनों के कारण आए दिन हादसे की नौबत आ रही है.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़: जेल में बंदी झगड़े, पीड़ित का जेल प्रहरी पर भी आरोप
सोमवार सुबह भी कपासन हाइवे पर जिंक में पानी ले जा रहे टैंकर से हादसा हुआ. जानकारी मिली है कि जिले के चंदेरिया थाना क्षेत्र में कपासन हाइवे पर हुए इस हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया. दरअसल, कपासन हाइवे पर गणेशपुरा चौराहे के निकट आगे चल रही एक कार को पानी से भरे टैंकर ने टक्कर मार दी. वहीं इसके बाद टैंकर भी मुख्य मार्ग में पलटी खा गया. इसके चलते सड़क पर पानी फैल गया.
टैंकर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत रही की हादसे के दौरान कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. अन्यथा बड़ा हादसा घटित हो सकता था. वहीं कार और टैंकर चालक दोनों को भी गंभीर चोट नहीं लगी. टैंकर के पलटी खाने से मार्ग के दोनों और वाहनों की कतार लगने से जाम लग गया. घटना की सूचना मिलने पर चंदेरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच एक तरफ से यातायात प्रारम्भ करवा कर जाम खुलवाया. साथ ही क्रेन की मदद से टैंकर को हटाने की कार्रवाई की.