चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं उपखण्ड मुख्यालय पर बीती रात को मकान में घुस कर तलवार से हमला (sword attack in chittorgarh dispute) करने का मामला सामने आया है. दोनों पक्षों के बीच तनाव (Dispute in Chittorgarh) की स्थिति को देखते हुए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया और दोनों को घर भेजा गया. घटना को लेकर दोनों ही पक्षों ने बेगूं पुलिस थाने में प्रकरण दर्ज कराया है. जानकारी में सामने आया कि शनिवार देर रात को कुछ लोगों ने महावत बाड़ी मोहल्ला निवासी सत्यनारायण पुत्र गोवर्धन मेहर के घर घुस कर उनके बेटे को बाहर आने को कहा. लेकिन उस समय सत्यनारायण का बेटा अंकुर घर पर नहीं था.
इस पर लोगों ने घर में घुस कर तलवार से सत्यनारायण पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट लग गई. हंगामे की आवाज सुन कर परिजनों ने बीच-बचाव किया और सत्यनारायण को हॉस्पिटल ले गए. यहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर पुलिस को सूचना देने को कहा. इस बात की भनक लगते ही काफी लोग एकत्रित होकर पुलिस स्टेशन पहुंचे. जानकारी मिलने के बाद में सत्यनारायण ने बेगूं थाने पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई है.