चित्तौड़गढ़. शहर के गरीब और जरूरतमंद लोगों के घर भी दीपावली की खुशियां मनेगी. जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने शहर में यह अनूठी पहल की है. आओ मिलकर मनाएं दीपावली संकल्प नामक अभियान हाथ में लेकर कलेक्टर ने हर जरूरतमंद के घर मिठाई और पटाखे (फुलझड़ियां) पहुंचाने की पहल की (Sweets and crackers in gift pack for needy) है. इसकी शुरुआत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से की गई.
कलेक्टर ने राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, उपसभापति कैलाश पवार, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के साथ गरीब लोगों को मिठाई और पटाखों के पैकेट वितरण के साथ अभियान की शुरुआत की. साथ ही कच्ची बस्तियों में पैकेट वितरण के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कलेक्टर ने बताया कि यूआईटी के जरिए करीब 12 लाख रुपए खर्च कर 4000 जरूरतमंद लोगों तक यह सामग्री पहुंचाई जाएगी. इसके लिए शहर की लगभग दो दर्जन बस्तियों को चिन्हित किया गया था.