चितौड़गढ़. कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई रफ्तार को देख कर जिला प्रशासन ने बुधवार को औचक निरीक्षण अभियान की शुरुआत की. इस कड़ी में विभिन्न विद्यालयों शिक्षण संस्थाओं और बैंकों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जिला मुख्यालय के प्रतापनगर में संचालित एलबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल को 24 घंटे के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होने पर सील किया गया. वहीं सेन्थी की स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक का नियमों की पालना नहीं होने को लेकर चालान किया गया.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए औचक निरीक्षण किया जा रहा है. इसी क्रम में जिला कलक्टर केके शर्मा के निर्देश पर अलग-अलग टीम बनाई है, जो शहर में निरीक्षण कर रही है. इसी क्रम में निजी स्कूल और बैंकों का निरीक्षण किया.