चित्तौड़गढ़. जिले में बुधवार को प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रुप से जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों और बंदियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि ये निरीक्षण लगभग दो घण्टे तक चला. इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. साथ ही उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई के भी निर्देश दिए हैं.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ उपखंड अधिकारी श्याम सुंदर विश्नोई और पुलिस उप अधीक्षक मनीष शर्मा ने संयुक्त रूप से बुधवार को जिला जेल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली जाब्ता भी मौजूद रहा. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने अस्पताल, कैदियों के बैरक, भोजनालय और कोरोना प्रोटोकाल के सम्बन्ध में जायजा लिया. जेल में किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली. तलाशी काफी देर तक चली, जिसमें जांच के उपकरण भी मंगवाए गए. उपकरण की सहायता से जांच की गई.