कपासन (चित्तौड़गढ़).कोरोना वायरस से रोकथान को लेकर जिले के थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने आम जनता से लाॅकडाउन के दौरान बिना काम बाहर घुमने की अपील की है. वहीं उन्होंने ने कहा है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई कार्य किए जा रहे है. साथ ही लोगों को इस वायरस को प्रति जागरुक भी किया जा रहा है.
लॉक डाउन के निर्देश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाईः थानाधिकारी हिमाशु सिंह - Chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ के कपासन थानाधिकारी हिमाशु सिंह ने आम जनता से घर पर रहने की अपील की है. साथ ही हिदायत भी दी है कि यदि कोई लॉक डाउन के निर्देशों का पालन नहीं करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
लॉक डाउन के निर्देश नहीं मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
पढ़ेंः जनता कर्फ्यू: जैसलमेर के सोनार किले से शंखनाद, लोगों ने जताया आभार
वहीं हिमांशु ने कहा कि राजस्थान सरकार में इस महामारी से बचान के लिये 31 मार्च तक लाॅकडाउन के आदेश जारी किये है. जिसमे आम जनता की सभी आवश्यकताओं के लिए राशन की दुकाने, सब्जिमंडी, मेडिकल स्टोर और दुग्ध डेयरी खुली रहेगी. ताकि वे जरुरत का समान ले सके. इस दौरान लोगों को धारा 144 का पूर्ण रूप से पालना करना होगा. उसके ऐसा न करने पर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.