कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के सैनिक स्कूल में देश के सभी सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल की दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाईक ने किया.
केंद्रीय मंत्री नाईक सेना के हेलीकॉप्टर से स्कूल में बने हेलीपैड पर उतरे. जहां पर उनका स्कूल के अधिकारियों ने स्वागत किया. नायक ने यहां ग्रुप फोटो खिंचवा कर कॉन्फ्रेंस हॉल का उद्घाटन किया. इसी के साथ 2 दिन की प्रिंसिपल कॉन्फ्रेंस शुरू हुई. इस कॉन्फ्रेंस में देशभर के सैनिक स्कूल के प्रिंसिपल भाग ले रहे हैं. इस कॉन्फ्रेंस को सैनिक स्कूल बड़े आयोजन के रूप में देख रहा है. जिसकी तैयारियां भी उसी स्तर से की गईं हैं.