चित्तौड़गढ़. पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नगरी के पंचायत सहायक राजेश रेगर को बीते गुरुवार को चाकू से वार कर घायल कर देने की घटना के विरोध में शुक्रवार शाम अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में समस्त एससी-एसटी संगठनों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत नगरी के पंचायत सहायक राजेश रेगर के साथ कार्यालय दिवस में आरोपी पूर्व उपसरपंच आनन्द सिंह चुण्डावत की ओर से अचानक ताबड़तोड़ हमला करते हुए चाकू से वार किए. जिससे राजेश रेगर के शरीर पर गंभीर घाव हो गए और जिसके बाद उन्हें राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.