राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: पंचायत सहायक पर चाकूबाजी के मामले में SC/ST संगठनों ने जताया आक्रोश, किया प्रदर्शन - पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाए

चित्तौड़गढ़ में एक पंचायत सहायक पर चाकू से वार कर घायल कर देने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि इसके आक्रोश में अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में समस्त एससी-एसटी संगठनों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया. वहीं ज्ञापन सौंपकर दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ समाचार, Chittaurgarh news
एसटी-एससी संगठनों ने जताया आक्रोश

By

Published : Feb 20, 2021, 9:51 AM IST

चित्तौड़गढ़. पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के तहत आने वाली ग्राम पंचायत नगरी के पंचायत सहायक राजेश रेगर को बीते गुरुवार को चाकू से वार कर घायल कर देने की घटना के विरोध में शुक्रवार शाम अम्बेडकर विचार मंच के तत्वावधान में समस्त एससी-एसटी संगठनों ने कलेक्ट्रेट चौराहे पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

एसटी-एससी संगठनों ने जताया आक्रोश

वहीं अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत नगरी के पंचायत सहायक राजेश रेगर के साथ कार्यालय दिवस में आरोपी पूर्व उपसरपंच आनन्द सिंह चुण्डावत की ओर से अचानक ताबड़तोड़ हमला करते हुए चाकू से वार किए. जिससे राजेश रेगर के शरीर पर गंभीर घाव हो गए और जिसके बाद उन्हें राजकीय सांवलियाजी चिकित्सालय में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें:केंद्र सरकार से प्राप्त पत्रों की मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर यथा समय पर निस्तारण करें: मुख्य सचिव निरंजन आर्य

वहीं इस घटना की निन्दा करते हुए अम्बेडकर विचार मंच के नेतृत्व में समस्त एससी एसटी संगठनों के कमल मीणा, दिनेश सालवी, हंसराज सालवी, कालुराम खटीक, भीम आर्मी के प्रकाश मेघवाल, अम्बालाल सेरसिया, गणेश लाल जाटोलिया सहित कई पदाधिकारी कलेक्ट्रेट चौराहे पर एकत्रित हुए.

बता दें कि आरोपित पूर्व उप सरपंच के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया है और अपनी मांग को लेकर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर दोषी को गिरफ्तार कर सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की. इसके साथ ही पीड़ित परिवार को पुलिस सुरक्षा दिलाए जाने की भी मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details