राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ में बिजली चोरों पर नकेल, पकड़े साढ़े तीन हजार मामले - Ajmer Power Distribution Corporation

अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से अजमेर डिस्कॉम में बिजली चोरी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में भी बड़ी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय मकान और खेतों पर बिजली चोरी पकड़ी है.

Ajmer Power Distribution Corporation, विद्युत चोरी अजमेर डिस्कॉम
विद्युत चोरों पर नकेल

By

Published : Jul 21, 2020, 8:15 PM IST

चितौड़गढ़.अजमेर विद्युत वितरण निगम की ओर से अजमेर डिस्कॉम में बिजली चोरी को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ जिले में भी बड़ी संख्या में व्यवसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय मकान और खेतों पर बिजली चोरी पकड़ी है. इसमें करोड़ों का जुर्माना तय किया गया है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान के चलते बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है. जिले में चित्तौड़गढ़ के अलावा अजमेर से भी विशेष दल ने आकर बिजली चोरी पकड़ने की कार्रवाई की है.

जानकारी के अनुसार अजमेर डिस्कॉम में चोरी पकड़ने को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया हुआ है. चित्तौड़गढ़ जिले में भी यह अभियान 6 जून से 17 जुलाई तक चला और आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान में चित्तौड़गढ़ की टीम की ओर से कुल 7 बार अलग-अलग दिनों में दबिश दी गई है. जिले में विभिन्न क्षेत्रों में इस दौरान कई बिजली चोरी के मामले पकड़े गए.

विद्युत चोरों पर नकेल

जानकारी मिली है कि चित्तौड़गढ़-अजमेर विद्युत वितरण निगम चित्तौड़गढ़ की टीम के अलावा अजमेर डिस्कॉम से आई टीम ने भी विद्युत चोरी पकड़ने की कार्रवाई की है. इस अवधि में दोनों ही टीम की ओर से अब तक कुल 3417 बिजली चोरी के मामले पकड़े हैं. इसमें 5 करोड़ 13 लाख रुपए का जुर्माना आरोपित किया गया है. वहीं इसमें से करीब 1 करोड़ रुपए की राशि तो जमा भी हो गई है.

पढ़ें-बिजली चोरों के खिलाफ एक्शन में अजमेर डिस्कॉम, 1 हफ्ते के भीतर लगाया 9.15 करोड़ का जुर्माना

जानकारी के मुताबिक अभियान में अब तक जो कुल कार्रवाई हुई है. उसमें से 2783 बिजली चोरी के मामले तो चित्तौड़गढ़ AVVNL ने ही पकड़े हैं. करीब 1 माह से अधिक समय से लगातार बिजली चोरी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहने से चोरी करने वालों में खौफ का माहौल है. अजमेर विद्युत वितरण निगम की टीम गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जाकर बिजली चोरी के मामले पकड़ रही है.

पढ़ें:अजमेर में ज्यादा बिजली बिल आने पर भड़के लोग...दी ये चेतावनी

पूरे डिस्कॉम में एक साथ कार्रवाई जानकारी मिली है कि विद्युत चोरों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर चलाया जा रहा अभियान वैसे तो पूरे राजस्थान में जारी है. लेकिन प्रत्येक डिस्कॉम में अलग-अलग दिवस पर कार्रवाई की जा रही है. इसमें मुख्यालय से सप्ताह का 1 दिन तय कर दिया जाता है. अजमेर डिस्कॉम में एक ही दिन में सभी स्थानों पर कार्रवाई होती है. एक साथ छापेमारी की कार्रवाई होने के कारण बिजली चोरी के भी बड़ी संख्या में मामले पकड़ में आ रहे हैं.

पढ़ें-सीकर: बिजली बिल माफी को लेकर भाजपा का प्रदर्शन

अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी मार रहे छापे

जानकारी के अनुसार निगम बिजली चोरों के खिलाफ सख्त हैं. ऐसे में विद्युत चोरों के खिलाफ अधिशासी अभियंता स्तर तक के अधिकारियों को कार्रवाई में लगाया है. इससे की पारदर्शिता एवं गंभीरता बनी रहे और किसी भी बिजली चोरी के मामले में रसूखात वाले भी नहीं छूटे. चितौड़गढ़ जिले में एक दिन में औसत 84 अधिकारी एवं कर्मचारी विभिन्न स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ने जाते है.

हार्डकोर क्षेत्र में भी पहली बार कार्रवाई चित्तौड़गढ़ AVVNL की ओर से उन क्षेत्रों में भी दबिश दी है. जहां पहले कभी कार्रवाई नहीं की तथा विभाग की गाइड लाइन में ऐसे गांव या क्षेत्र को हार्डकोर क्षेत्र कहा जाता है. जहां विजिलेंस की टीम कार्रवाई करने से भी डरती है. इन सभी स्थानों पर लंबे समय बाद डिस्कॉम से आई टीम ने कार्रवाई की है. चित्तौड़गढ़ जिले के अमरपुरा, अमराणा, पुठोली आजोलिया का खेड़ा आदि गांव में स्थानीय पुलिस के साथ AVVNL की टीम ने विद्युत चोरी पकड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details