चित्तौड़गढ़. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2021) पर सोमवार को देश के 75 प्रमुख ऐतिहासिक स्मारकों में होने वाले आयोजन का सहभागी चित्तौड़गढ़ दुर्ग (Chittorgarh fort ) भी बनेगा. आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता ये रहेगी कि लोग अपने घरों में बैठकर लाइव देख सकेंगे. इसके लिए विभाग की ओर से कार्यक्रमों का फेसबुक लाइव (Facebook Live) एवं रूम मीटिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है.
दुर्ग पर होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद चंद्र प्रकाश जोशी के साथ ही विशेष अतिथि जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा होंगे. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी लवकुश पाराशर ने बताया कि कुंभा महल में सुबह 7 बजे से 7: 45 बजे तक योगाभ्यास और 7.45 से 8.30 बजे तक योग शिविर का आयोजन होगा.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के वरिष्ठ संरक्षक सहायक रतनलाल जीतरवाल ने बताया कि यह आयोजन योग एन इंडियन हेरिटेज की भावना के साथ होगा. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अधिकतम 20 लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति है.
पढ़ें: विश्व योग दिवस : राजस्थान के हर जिले में 50 स्थानों पर आयोजित होंगे वर्चुअल कार्यक्रम, योग विशेषज्ञ डॉ. मोक्षराज से जानिए आपके लिए कितना खास
कार्यक्रम के आयोजन को फेसबुक एवं जूम मीटिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण किया जाएगा ताकि आमजन न केवल अपने घर पर ही रहकर योगाभ्यास कर सकेंगे, बल्कि सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद उठा सकेंगे. इसके अलावा जिले में संचालित आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं औषधालयों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए क्वाथ एवं अन्य औषधियों का वितरण किया जाएगा.