चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस के नव नियुक्त कप्तान और कोटा के पूर्व एसपी दीपक भार्गव शनिवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. यहां शाम को उन्होंने पद भार ग्रहण किया.
जानकारी के अनुसार नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव शनिवार दोपहर चितौड़गढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, कि वे जिले का भ्रमण करेंगे. उसके बाद यहां कार्य को लेकर प्राथमिकताएं तय करेंगे. पहले से ही मुख्यालय और जिले की कई प्राथमिकताएं है, जिन्हें पूरा करना है.