चित्तौड़गढ़.शहर की मधुबन कॉलोनी में रहने वाली सोनू भारती नागदा ने अपनी मेहनत और नॉलेज के बल पर (Kaun Banega Crorepati 14) कौन बनेगा करोड़पति (KBC) तक पहुंची हैं. ये एपिसोड 23 और 24 नवंबर को रात्रि में प्रसारित होगा.
ग्रामीण बैंक ऑफ बड़ौदा में हेड कैशियर सोनू के परिवार में पिता गोविंद और माता कविता के अलावा दो छोटी बहनें हैं. केबीसी में उनके चयन पर सोनू ने बताया कि वह काफी समय से इसके लिए प्रयासरत थीं. पिछले 4 साल से लगातार कोशिश में जुटी थीं. हालांकि इसमें जाने के लिए 4 प्लेटफार्म हैं. लेकिन मैंने सीजन की शुरुआत में होने वाले रजिस्ट्रेशन पर ज्यादा फोकस किया. वहीं प्ले गेम के जरिए भी कोशिश की. मेरा 4 साल बाद रजिस्ट्रेशन के जरिए सिलेक्शन हो पाया.
केबीसी हॉट सीट पर पहुंची चित्तौड़गढ़ की सोनू. पढ़ें. Sneha Chauhan selected in KBC : जयपुर की स्नेहा चौहान का KBC में सेलेक्शन, अब अमिताभ के सवालों का देंगी जवाब
एपिसोड शूट करने के बाद चित्तौड़गढ़ लौटी सोनू ने लोगों के लिए संदेश देते हुए कहा कि नॉलेज सबमें है और एमए, बीए होना कोई (Sonu Bharti Nagda of Rajasthan in KBC) बड़ी बात नहीं है. परंतु यदि कोई केबीसी के लिए प्रयासरत है, तो उसमें नॉलेज के साथ कॉन्फिडेंस होना जरूरी है. क्योंकि वहां जो सवाल पूछे जाते हैं, तैयारी से बिल्कुल अलग होते हैं. वहां के सवालों को नॉलेज के साथ-साथ आत्मविश्वास के साथ फेस करना होता है.
बिग बी का ऑरा ही ऐसा है कि लोग सब भूल जाते हैं : सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के सामने बैठने के दौरान की फिलिंग बताते हुए सोनू ने कहा कि उनको देखकर एकबारगी कोई भी व्यक्ति सुध बुध खो सकता है. उनमें इतनी मेधा है, इतनी बड़ी पर्सनैलिटी है कि वे जब खड़े होते हैं तो लोग तालियां बजाना भूल जाते हैं. ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ और मैं भी उन्हें एक टक देखती ही रह गई.
उनमें इस उम्र में भी जो एनर्जी है, वाकई देखने लायक है. इतनी उम्र में भी लगातार काम करना और उसी प्रकार की एनर्जी के साथ काम पर लगे रहना, वह भी बिना किसी शिकायत के अपने आप में बहुत बड़ी बात है. हालांकि उन्होंने एपिसोड से जीती गई राशि के बारे में बताने से इनकार कर दिया, लेकिन यह जरूर बताया कि वह कौन बनेगा करोड़पति के सवालों की फेहरिस्त पर अच्छा खासा परफॉर्मेंस देने में कामयाब रहीं.