चित्तौड़गढ़.नाड़ाखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के भूत खेड़ा गांव में एक घटना हुई है. सांवरिया सरोवर बांध में जाने वाले नाले में पिता पुत्र रेत निकाल रहे थे कि अचानक से ऊपर मिट्टी धंस गई, जिससे दोनों ही मिट्टी में दब गए.
कुछ ही दूरी पर अन्य रेत निकाल रहे लोगों ने आकर मिट्टी हटाई और बड़ी मुश्किल से दोनों ही पिता-पुत्र को बाहर निकाला. ग्रामीणों की मदद से नजदीकी सांवलियाजी चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को उदयपुर रेफर कर दिया गया.