राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, मौके पर मिला डोडाचूरा और लोडेड पिस्तौल - पुलिस पर फायर कर दिया

चित्तौड़गढ़ की भदेसर पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान तस्करों ने पुलिस पर फायर कर दिया और मौके से भाग छूटे. मौके से डोडाचूरा और लोडेड पिस्तौल मिली है.

smugglers fire on police in Chittorgarh
तस्करों ने पुलिस पर किए फायर

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 16, 2024, 3:29 PM IST

चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ भदेसर पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई. तस्करों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायर किए, लेकिन तस्कर थाना अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारते हुए भागने में सफल रहे. मौके पर खेत में अंडरग्राउंड कमरा मिला. पुलिस की तलाशी के दौरान डोडाचूरा और एक लोडेड पिस्तौल पाई गई. फिलहाल, पुलिस ने खेत मालिक सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

यह कार्रवाई गत रात्रि भदेसर थाना क्षेत्र के सांड गांव में करूंडा, निंबाहेड़ा निवासी रामलाल जाट के खेत पर की गई. गुप्त सूचना मिली थी कि रामलाल के खेत पर कुछ लोग एक गाड़ी में डोडाचूरा भर रहे हैं और यह खेप मारवाड़ ले जाई जाएगी. थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी एक प्राइवेट गाड़ी से तत्काल मौके पर पहुंच गए. जहां एक गाड़ी खड़ी थी और दो लोग डोडाचूरा के कट्टे भर रहे थे. जैसे ही उन लोगों ने पुलिस को देखा कट्टे छोड़कर खेतों में भाग छूटे. वहीं गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस टीम ने अपने आप को जैसे तैसे बचाया, तो तस्कर ने फायर कर दिया.

पढ़ें:Crime in Chittorgarh : पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फिल्मी स्टाइल में पुलिस पर फायरिंग कर फरार हुए बदमाश

ऐसे में थाना प्रभारी ने जवाब में दो राउंड फायर किए. इस बीच, तस्कर डोडाचूरा से भरी गाड़ी लेकर बाहर की ओर भागा जहां उसने रास्ते में खड़ी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारते हुए गाड़ी निकाल ले गया. इस दौरान पुलिस वाहन में नरेश नाम का कांस्टेबल सवार था, जो बाल-बाल बच गया. पुलिस अंदर पहुंची जहां कच्चा फर्श मिला. मिट्टी हटाकर देखा तो एक अंडरग्राउंड कमरा मिला, जिसमें डोडाचूरा बिखरा हुआ था. वजन करने पर 14 किलो 200 ग्राम डोडाचूरा निकला. साथ ही एक मोबाइल और लोडेड पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस मिले. थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी ने बताया कि डोडाचूरा और पिस्तौल जब्त कर खेत मालिक रामलाल सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. मामले की जांच शंभूपुरा थाना प्रभारी मोतीराम सारण द्वारा की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details