चित्तौड़गढ़.मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ भदेसर पुलिस की कार्रवाई के दौरान पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई. तस्करों की फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी फायर किए, लेकिन तस्कर थाना अधिकारी की गाड़ी को टक्कर मारते हुए भागने में सफल रहे. मौके पर खेत में अंडरग्राउंड कमरा मिला. पुलिस की तलाशी के दौरान डोडाचूरा और एक लोडेड पिस्तौल पाई गई. फिलहाल, पुलिस ने खेत मालिक सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.
यह कार्रवाई गत रात्रि भदेसर थाना क्षेत्र के सांड गांव में करूंडा, निंबाहेड़ा निवासी रामलाल जाट के खेत पर की गई. गुप्त सूचना मिली थी कि रामलाल के खेत पर कुछ लोग एक गाड़ी में डोडाचूरा भर रहे हैं और यह खेप मारवाड़ ले जाई जाएगी. थाना प्रभारी लक्ष्मण डांगी एक प्राइवेट गाड़ी से तत्काल मौके पर पहुंच गए. जहां एक गाड़ी खड़ी थी और दो लोग डोडाचूरा के कट्टे भर रहे थे. जैसे ही उन लोगों ने पुलिस को देखा कट्टे छोड़कर खेतों में भाग छूटे. वहीं गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी पर अपनी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. हालांकि पुलिस टीम ने अपने आप को जैसे तैसे बचाया, तो तस्कर ने फायर कर दिया.