चित्तौड़गढ़. जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए साढ़े छह क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपित एलपीटी ट्रक में उर्वरक खाद की आड़ में डोडा चूरा तस्करी कर रहा था, लेकिन नाकाबंदी में पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पढ़ें-होटल व्यवसायी के घर में चोरी, 3 लाख नगद व लाखों की ज्वैलरी पार
पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ दीपक भार्गव ने बताया कि मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई है. मंडफिया थाना पुलिस के जाब्ते ने निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर चिकारड़ा-डूंगला चौराहे पर नाकाबंदी की थी. नाकाबंदी के दौरान डूंगला की तरफ से एक एलपीटी ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे पुलिस ने रुकवाया. ट्रक को मंडफिया थाना क्षेत्र के चिकारड़ा निवासी सुरेशचंद्र पुत्र मुन्नालाल उर्फ मदनलाल खटीक चला रहा था.
पुलिस ने तलाशी ली तो ट्रक में पीछे की बॉडी में उर्वरक खाद के प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे. इन्हें हटा कर देखा तो इनके नीचे डोडा चूरा पड़ा हुआ था. पुलिस ने यहां तलाशी लेकर 42 प्लास्टिक कट्टों में भरा 6 क्विंटल 58 किलो डोडा चूरा बरामद किया. इस संबंध में थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. मौके पर मंडफिया थानाधिकारी घनश्याम सिंह के नेतृत्व में एएसआई भंवरलाल, कांस्टेबल लोकेश, दिनेश, पुष्पेंद्र और चंद्रशेखर की टीम ने नाकाबंदी की थी.
पढ़ें-भाई ने कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर की बहन की हत्या, पिता ने दर्ज कराया मामला