चित्तौड़गढ़.जिले की निकुंभ थाना पुलिस ने डोडा चूरा और अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी युवक कार में स्कीम लगा कर अवैध रुप से 84 किलो से अधिक डोडा चूरा व 928 ग्राम अफीम परिवहन कर ले जा रहा था. पकड़े गए मादक पदार्थ के बारे में पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर निकुंभ थाना इलाके में मालनखेड़ी के यहां पुलिस की टीम नाकाबंदी कर रही थी.
इसी दौरान निंबाहेड़ा की तरफ से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकवाया. पुलिस ने कार चालक से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भैरूड़ीए थाना सेड़वाए जिला बाड़मेर निवासी पूनमाराम पुत्र खेराज राम जांगू विश्नोई बताया. पुलिस जाब्ते ने कार की तलाशी ली. इस दौरान चालक सीट के नीचे एक प्लास्टिक की थैली में 928 ग्राम अवैध अफीम मिली.