चित्तौड़गढ़.उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ के मंगलवार को प्रस्तावित यात्रा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन हुआ है. अब उप राष्ट्रपति 22 अगस्त को सुबह 9.50 बजे डबोक (उदयपुर) हवाई अड्डे से विशेष हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 10.25 बजे सैनिक स्कूल, चितौड़गढ़ पहुंचेगे. उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर आवश्यक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
ये रहेगा पूरा कार्यक्रम : सैनिक स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि हेलीपैड पर स्वागत और परिचय प्राप्त कर सुबह 10.30 बजे कार से सैनिक स्कूल में आयोजित समारोह स्थल पर पहुंचेंगे. इसके बाद सुबह 10.40 बजे से दोपहर 12.10 बजे तक सैनिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. दोपहर 12.10 बजे राजकीय कार से प्रस्थान कर 12.20 बजे चितौड़गढ़ हेलीपैड पर पहुंचेंगे. दोपहर 12.20 से 12.30 बजे तक फेयरवेल के बाद दोपहर 12.30 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से उदयपुर टाईगर हिल्स हेलीपैड के लिए प्रस्थान करेंगे.