राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पहले दिन भगवान सांवरिया सेठ के भंडारे से निकले 6 करोड़ 21 लाख - Lord Saawariya Seth

Lord Saawariya Seth, भगवान श्री सांवलिया सेठ का बुधवार को भंडार खोला गया. पहले दिन 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की गिनती की गई. वहीं, भंडार से अमेरिकन डॉलर के साथ ही अरब देशों की करेंसी भी निकली.

Lord Saawariya Seth
Lord Saawariya Seth

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 10, 2024, 9:08 PM IST

चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में भगवान श्री सांवलिया सेठ का बुधवार को भंडार खोला गया. पहले दिन 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की गिनती की गई. इस दौरान भंडार से अमेरिकन डॉलर के साथ ही अरब देशों की करेंसी भी निकली. दूसरे दौर की गणना गुरुवार को अमावस्या के कारण नहीं होगी. ऑनलाइन और भेंट में प्राप्त राशि की गणना का काम भी अभी बाकी है. ऐसे में धन राशि 10 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद जताई जा रही है.

दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन भगवान श्री सांवलिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद ठाकुरजी का भंडार खोला गया. मंदिर मंडल के अधिकारी कर्मचारियों के साथ आसपास के बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल के सदस्यों ने दान राशि की गणना का काम शुरू हुआ. पहले चरण में 6 करोड़ 21 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसके अलावा अमेरिकन डॉलर के सौ-सौ के सौ नोट भी निकले. साथ ही अरब देशों की करंसी भी दान पात्र में मिले. शेष बची राशि की गणना भगवान श्री सांवलिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के बाद की जाएगी.

इसे भी पढ़ें -सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

गणना के पहले चरण के दौरान श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, शम्भू सुथार, श्रीलाल कुलमी, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, भदेसर तहसीलदार गुणवन्त लाल माली, मंदिर मंडल सम्पदा व गौशाला प्रभारी कालू लाल तेली, सहायक सुरक्षा प्रभारी हरलाल गूर्जर तलाश मंदिर मंडल व क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.

मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर ने बताया कि श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल भेंटकक्ष कार्यालय में नगद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि की गणना व भेंट स्वरूप प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त सोना तथा चांदी का वजन करना भी शेष रहा. आपको बता दे कि गत महीने दान पत्र खोला गया था जिसमें 17 करोड़ रुपए से अधिक की राशि निकाली.

इसे भी पढ़ें -Mewar Krishna Dham : भगवान सांवलिया सेठ के दान पात्र से निकले इतने करोड़ रुपए और इतना सोना

हालांकि, प्रति माह दान पत्र खोला जाता है लेकिन परंपरा के अनुसार दीपावली होने के कारण दान पात्र नहीं खोला गया और 2 महीने का एक साथ दान पत्र खोला गया था. इस भी यह राशि 10 करोड़ रुपए पर होने की संभावना है क्योंकि नव वर्ष पर करीब 8 लाख लोग भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन के लिए पहुंचे थे. उक्त दान राशि श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ मंदिर के मेंटेनेंस और आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details