चित्तौड़गढ़. राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार चित्तौड़गढ़ पुलिस की और से महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष आवाज अभियान के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर बुधवार को हस्ताक्षर अभियान चलेगा. इसके अलावा प्रत्येक थाना स्तर पर भी यह अभियान चलाया जाएगा. अभियान के बारे में में बात करते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि जिले में महिलाओं से सम्बंधित अपराधों की सुनवाई प्राथमिकता के साथ की जा रही है.
पढ़ें:राजस्थान में ACB की कार्रवाई जारी, अब उदयपुर में थानाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा
दीपक भार्गव ने कहा कि चित्तौड़गढ़ पुलिस महिलाओं की रक्षा एवं सुरक्षा के लिए कटिबद्ध है. इसके लिए प्रत्येक थाना अधिकारी, कस्बा व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया हुआ है कि महिलाओं के ऊपर हुए प्रताड़ना, छेड़खानी सहित किसी भी तरह की अत्याचार संबंधित मामलों को प्राथमिकता के साथ सुना जाए और सही न्याय किया जाए. इसी को लेकर जिला स्तर सहित थाना व पुलिस चौकियों पर बुधवार को महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी थानाधिकारियों को पाबंद किया है. साथ ही आवाज अभियान जो कि इस महीने की 10 तारीख से शुरू हुआ है और अगले महीने के 12 तारीख तक जारी रहेगा. इसमें रोजाना नए कार्यक्रम महिलाओं के सुरक्षा के लिए आयोजित किए जा रहे हैं. महिलाओं की सुरक्षा संबंधित शिकायतों को महिला थाना पुलिस में सुना जा रहा है. इसके अलावा किसी भी महिला या बालिका को किसी भी तरह की समस्या हो तो पुलिस कंट्रोल रूम और उनको दिए गए हेल्प हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की जा सकती है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभियान के तहत पुस्तक भी जारी की गई है, जिसका वितरण जिले में करवाया जा रहा है.