चित्तौड़गढ़.श्री सांवलिया सेठ जी मंदिर मंडल की ओर से कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. मंदिर मंडल कोरोना की लड़ाई में निरंतर जिला प्रशासन का सहयोग कर रहा है. जिला मुख्यालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस कक्ष में श्री सांवलिया सेठ मंदिर मंडल की ओर जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा को 1100 नग ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग के लिए चेक सौंपा गया.
यह चेक मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) रतन कुमार ने जिला कलेक्टर को सौंपा. जिला कलेक्टर ने भी इस मौके पर मंदिर मंडल का आभार व्यक्त किया. इस दौरान पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव और वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनिल जैन सहित अन्य उपस्थित रहे.