राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: एक बार फिर घने कोहरे की दस्तक, इलाके में बढ़ी ठिठुरन

चित्तौड़गढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. जिससे जनजीवन प्रभावित है. सोमवार सुबह देर तक क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, जिसकी वजह से सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए.

By

Published : Jan 20, 2020, 1:21 PM IST

चित्तौड़गढ़ न्यूज, तापमान में गिरावट, ठंड का प्रकोप, Chittorgarh news, drop in temperature, cold outbreak
चित्तौड़गढ़ में छाया घना कोहरा

चित्तौड़गढ़.पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से जिले के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ी हुई है. दो-तीन दिन राहत के बाद सोमवार सुबह फिर घना कोहरा छा जाने के कारण दिन चर्या प्रभावित हुई है.

चित्तौड़गढ़ में छाया घना कोहरा

बता दें, कि घना कोहरा छाने के कारण सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सुबह आठ बजे तो दृश्यता 100 मीटर रही और वाहन चालकों को वाहनों की लाइटें और फोग लैंप जला कर चलना पड़ा. इससे वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई. यहां तक कि स्ट्रीट लाइट भी सुबह 9 बजे तक जली हुई थी.

पढ़ेंःकोटा : 3 दिन बाद खिली धूप, सर्दी से हल्की राहत

दरअसल, रविवार को मौसम साफ था और तापमान में भी वृद्धि हुई थी. ऐसे में सर्दी कम होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन सोमवार को घना कोहरा छा जाने के कारण सर्दी बढ़ गई. सुबह जब लोग उठे तो चारों तक घना कोहरा छाया हुआ था. कड़ाके की सर्दी में स्कूल और कॉलेज सहित कार्यालयों पर जाने के लिए तैयार होने में भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details