चित्तौड़गढ़.पहाड़ों में हो रही बर्फबारी से जिले के कई इलाकों में ठिठुरन बढ़ी हुई है. दो-तीन दिन राहत के बाद सोमवार सुबह फिर घना कोहरा छा जाने के कारण दिन चर्या प्रभावित हुई है.
बता दें, कि घना कोहरा छाने के कारण सड़कों पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था. सुबह आठ बजे तो दृश्यता 100 मीटर रही और वाहन चालकों को वाहनों की लाइटें और फोग लैंप जला कर चलना पड़ा. इससे वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई. यहां तक कि स्ट्रीट लाइट भी सुबह 9 बजे तक जली हुई थी.