चित्तौड़गढ़.मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ मंदिर को मेवाड़ का प्रमुख कृष्ण धाम माना जाता है. मान्यता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वह पूरी होती है और उसी खुशी में लोग यहां चढ़ावा चढ़ा जाते हैं. उदयपुर जिले के गोगुंदा निवासी जगदीश सोनी महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी शुरू करने जा रहे हैं. उससे पहले उन्होंने भगवान सांवलिया सेठ को अपना पार्टनर बनाते हुए मंदिर के कृषि कार्य के लिए असली ट्रैक्टर भेंट (Seven lakh tractor offered to Sanwalia Seth in chittaurgarh) करने का मन बनाया.
सांवलिया सेठ को चढ़ाया सात लाख का ट्रैक्टर - Rajasthan hindi news
मंडफिया स्थित भगवान सांवलिया सेठ मंदिर में शुक्रवार को एक व्यक्ति ने भगवान को ट्रैक्टर (Seven lakh tractor offered to Sanwalia Seth in chittaurgarh) भेंट किया. उदयपुर के गोगुंदा निवासी जगदीश सोनी महिंद्रा ट्रैक्टर की एजेंसी शुरू करने रहे हैं. ऐसे में उन्होंने पहला ट्रैक्टर सांवलिया जी को भेंट किया है.
सांवलिया सेठ को ट्रैक्टर का चढ़ावा
शुक्रवार को वह ट्रैक्टर लेकर मंदिर भी पहुंच गए. ट्रैक्टर की कीमत करीब 7,00,000 हैं. उन्होंने मंदिर मंडल के सदस्य श्री लाल पाटीदार, ममतेश शर्मा, अशोक शर्मा, संजय मंडोवरा और भेरूलाल सोनी को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी. मंदिर की परंपरा के अनुसार मंदिर मंडल की ओर से उनका उपरना औढ़ाकर कर स्वागत किया. सोनी ने बताया कि एजेंसी लेने से पहले उन्होंने सांवलिया सेठ से अरदास की थी. एजेंसी मिलने पर वह मन्नत उतारने मंदिर पहुंच गए.