चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम और निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 16 हजार रुपए की नकदी के अलावा पांच बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जुआ और सट्टा खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत लसडावन गांव के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.
इस पर जिला विशेष टीम के कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल मय टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा के जाब्ते ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लसडावन गांव में दबिश दी. पुलिस को देखकर जुआ खेलने वाले जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा. इस दौरान इनके कब्जे से 16 हजार रुपए जुआ की राशि और 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.