राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में जुआ खेलते सात आरोपी गिरफ्तार, 16 हजार रुपए और पांच बाइकें जब्त - चित्तौड़गढ़ पुलिस कार्रवाई

चित्तौड़गढ़ जिला स्पेशल टीम और निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जुआ खेलते 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से 16 हजार रुपए और 5 बाइकें जब्त की हैं.

Chittorgarh news, accused arrested
चित्तौड़गढ़ में जुआ खेलते सात आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 15, 2021, 10:00 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला स्पेशल टीम और निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा है. इनके कब्जे से 16 हजार रुपए की नकदी के अलावा पांच बाइक भी जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि जुआ और सट्टा खेलने वाले जुआरियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान गुरुवार को सूचना मिली कि निम्बाहेड़ा सदर थाना अंतर्गत लसडावन गांव के बाहर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

इस पर जिला विशेष टीम के कमलेश कुमार हेड कांस्टेबल मय टीम और सदर थाना निम्बाहेड़ा के जाब्ते ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लसडावन गांव में दबिश दी. पुलिस को देखकर जुआ खेलने वाले जुआरियों ने भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने घेरा देकर पकड़ा. इस दौरान इनके कब्जे से 16 हजार रुपए जुआ की राशि और 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई.

यह भी पढ़ें-आबकारी विभाग का सिपाही कर्फ्यू के दौरान अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार

टीम ने ताश के पत्ते और अंकों पर दांव लगाते हुए तबरेज पिता रफीक खान निवासी लड्ढा अस्पताल के पास निंबाहेड़ा थाना निंबाहेड़ा, सुनील पिता सोहन लाल निवासी खोडीप थाना निकुम्भ, शौकीन पिता शांतिलाल निवासी बावरी खेड़ा मंडावली थाना सदर निम्बाहेड़ा, कन्हैया लाल पिता वर्दीचंद निवासी लसडावन थाना सदर निम्बाहेड़ा, भगवतीलाल पिता बालूराम निवासी लसडावन थाना सदर निम्बाहेड़ा, गोपाल पिता रामेश्वर लाल निवासी पिंडरी थाना निकुंभ, हरेंद्र पिता हरि सिंह गुर्जर निवासी आदर्श कॉलोनी निंबाहेड़ा थाना निम्बाहेड़ा कोतवाली को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details