राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Corona In Chittorgarh: संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम, सर्दी-जुकाम और बुखार के लिए अलग OPD

चित्तौड़गढ़ में सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों के लिए अब अलग से ओपीडी (Separate OPD For Cold And Fever Patients) संचालन का निर्णय किया गया है. इससे सभी रोगी चिकित्सालय परिसर के भीतर नहीं जाऐंगे. अलग से ओपीडी संचालन को लेकर जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला चिकित्सालय का निरीक्षण (Corona Management In Chittorgarh) किया है. नई व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.

Corona In Chittorgarh
Corona In Chittorgarh

By

Published : Jan 13, 2022, 8:09 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में कोरोना संक्रमण (Corona In Chittorgarh) बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. प्रतिदिन करीब 300 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अब अलग से ओपीडी (Separate OPD For Cold And Fever Patients) संचालन का निर्णय किया गया है. श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में अब सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

सर्दी, जुकाम और बुखार के लिए अलग से OPD

चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका (Corona Management In Chittorgarh) जाए. ऐसे में प्रशासन ने जहां कोरोना के रोगी ज्यादा है वहां के चिकित्सालय में सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों के लिए अलग से ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है. जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के रोगी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर है. ऐसे में जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सबसे पहले अलग से ओपीडी शुरू की जा रही है, जिसे लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को चिकित्सालय का निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें- चित्तौड़गढ़: कोरोना की तीसरी लहर से मुकाबले की तैयारी, उपकरणों के लिए 2.5 करोड़ रुपए स्वीकृत

उपचार और उनकी सेंपलिंग के लिए अस्थाई वार्ड

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिले में अब कोरोना संक्रमण का आंकड़ा (Latest Corona Infection Figures) तेजी से बढ़ रहा है. इसको लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले के प्रत्येक बड़े चिकित्सालय में सर्दी जुकाम से ग्रस्त मरीजों के उपचार और उनकी सेंपलिंग के लिए चिकित्सालय परिसर में ही अलग से अस्थाई आईएलआई वार्ड बनाने का कार्य आज से ही शुरु कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: कोरोना प्रबंधन में चित्तौड़गढ़ की आदर्श तस्वीर, जानिए कैसे सुधरी अस्पताल की 'सेहत'

उन्होंने बताया कि इस वार्ड के बनने से चिकित्सालय में अन्य बीमारियों से पीड़ित मरीजों और उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण से बचाने में मदद मिलेगी. निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ रामकेश गुर्जर, जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉक्टर दिनेश वैष्णव, डॉक्टर मनीष वर्मा, नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details