चित्तौड़गढ़.जिले में कोरोना संक्रमण (Corona In Chittorgarh) बढ़ने के साथ ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है. प्रतिदिन करीब 300 से अधिक कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अब अलग से ओपीडी (Separate OPD For Cold And Fever Patients) संचालन का निर्णय किया गया है. श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में अब सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है.
सर्दी, जुकाम और बुखार के लिए अलग से OPD
चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना रोगी सामने आ रहे हैं. ऐसे में प्रशासन का प्रयास है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका (Corona Management In Chittorgarh) जाए. ऐसे में प्रशासन ने जहां कोरोना के रोगी ज्यादा है वहां के चिकित्सालय में सर्दी, जुकाम और बुखार के रोगियों के लिए अलग से ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है. जिले में सबसे ज्यादा कोरोना के रोगी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर है. ऐसे में जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में सबसे पहले अलग से ओपीडी शुरू की जा रही है, जिसे लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने गुरुवार को चिकित्सालय का निरीक्षण किया.