चित्तौड़गढ़.पुलिस ने वारदात में लिप्त चारों आरोपियों को पकड़ लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. इस हत्या का खुलासा चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के कोतवाली थाना में हुई पत्रकार वार्ता में किया.
खोला वृद्धा की हत्या का राज पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि भूपालसागर थाना क्षेत्र के जाशमा निवासी चंपालाल जाट ने 1 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इनमें बताया कि प्रार्थी की बड़ी बहन सौसर का नाता विवाह रूपपुरा निवासी उदयराम पुत्र बेनी राम जाट के साथ हुआ था. प्रार्थी के पति उदय राम की मृत्यु हो चुकी थी और बहन सोसारबाई के भी कोई औलाद नहीं है. ऐसे में प्रार्थी की बहन रूपपुरा में अकेली रहती है. एक फरवरी को सुबह प्रार्थी के मोबाइल पर सूचना मिली की अज्ञात व्यक्ति ने उसकी हत्या कर दी है तथा आभूषण लूट कर ले गए हैं. इस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ ने मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें:BJP और कांग्रेस में जो लूट मची है उसकी जांच हो, लूटने वाले नेता सलाखों के पीछे भेजे जाएं : बेनीवाल
मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, कपासन पुलिस अधीक्षक दलपत सिंह भाटी के निर्देशन में, कपासन सीआई हिमांशु सिंह, भूपालसागर थानाधिकारी गोपालनाथ, अकोला थानाधिकारी ओंकार सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश की घटना के आसपास की डिटेल प्राप्त की. इसी दौरान अकोला थानाधिकारी ने चोरी के मामले में भादसोड़ा थाना क्षेत्र के घांसलों का खेड़ा निवासी रोशन पुत्र सूरजमल बावरी व मंडफिया थाना क्षेत्र के भाटोली गुजरान निवासी दशरथ पुत्र दयाराम बावरी को गिरफ्तार किया. इसमें आरोपी रोशन बावरी के खिलाफ लूट, चोरी, मारपीट के करीब 40 प्रकरण दर्ज हैं. इन दोनों ही आरोपियों से रूपपुरा में हुई वृद्धा की हत्या के मामले में कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार किया.
यह भी पढ़ें:पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस ने जब्त किया 718 किलो डोडा चूरा
इन आरोपियों ने दो अन्य आरोपी गेहरीलाल उर्फ गेरुलाल बावरी तथा रतनलाल उर्फ टाली पुत्र पेमा बावरी निवासी घांसलों का खेड़ा का भी इस घटना में शामिल होना बताया. इस पर भूपालसागर थाना अधिकारी ने आरोपी गेहरीलाल उर्फ गेरूलाल व रतनलाल बावरी को भी तलाश कर गिरफ्तार किया गया. सभी आरोपियों से अलग-अलग तरीके से पूछताछ की गई. रोशन बाबरी व दशरथ बावरी पहले से ही आकोला थाने में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार होकर पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं. इनको भी बाद में हत्या के मामले में भूपालसागर पुलिस गिरफ्तार करेगी. उक्त चारों आरोपी ने वृद्धा की हत्या कर उसके जेवर लूट कर ले जाना स्वीकार किया है. पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बाइक एवं आभूषण बरामदगी का प्रयास कर रही है.