चितौड़गढ़. जिले में पंचायत राज चुनाव 2020 के तहत पहले चरण में 4 पंचायत समितियों में मतदान हो चुका हैं. वहीं द्वितीय चरण में भी 4 पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसके लिए शहीद मेजर नटवरसिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल चित्तौड़गढ़ में ईवीएम की सार संभाल का काम जारी है. सम्बंधित उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम की कमिश्निंग प्रक्रिया जारी है. यह कार्य शनिवार दोपहर होने की संभावना है.
बता दें, कि जानकारी के अनुसार प्रथम चरण में निम्बाहेड़ा, भदेसर, बड़ीसादड़ी, डूंगला में सरपंच पदों के लिए मतदान शुक्रवार को रात तक चला. वहीं द्वितीय चरण का मतदान 22 जनवरी को होगा. द्वितीय चरण में जिले की राशमी, कपासन, चित्तौड़गढ़ और भूपालसागर पंचायत समिति क्षेत्र की 105 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच चुने जाएंगे.