राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को द्वितीय चरण का मतदान, अंतिम प्रशिक्षण लेकर मतदान दल रवाना - पंचायती राज चुनाव

चित्तौड़गढ़ में बुधवार को द्वितीय चरण का मतदान संपन्न होगा. इसे लेकर मंगलवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. इस दौरान मतदान दलों को निर्देश दिया गया कि मतदान में शांतिप्रिय और निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न कराएं.

चित्तौड़गढ़ में द्वितीय चरण का मतदान,  Second phase polling in Chittorgarh,  चित्तौड़गढ़ की खबर,  chittorgarh news
बुधवार को द्वितीय चरण का मतदान

By

Published : Jan 21, 2020, 2:41 PM IST

चित्तौड़गढ़.जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को चित्तौड़गढ़ जिले की 4 पंचायत समितियों की 105 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा. इसे लेकर मंगलवार को मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देकर रवाना किया गया. मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं.

बुधवार को द्वितीय चरण का मतदान

जानकारी के अनुसार जिले में पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले की चार पंचायत समितियों में मतदान करवाने के लिए मतदान दल अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए है.

पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को जिले की चित्तौड़गढ़, कपासन, राशमी और भूपालसागर में सरपंच और पंच पदों के लिए मतदान होगा. इसके लिए मंगलवार को शहीद मेजर नटवरसिंह शक्तावत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. बाद में यहां से सभी दलों को अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया.

पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में 39 जोड़ें एक डोर में बंधे, भगवद गीता और कुरान शरीफ की गई भेंट

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सरितासिंह, उपखंड अधिकारी चित्तौड़गढ़ तेजस्वी राणा ने मतदान दलों को अंतिम प्रशिक्षण देते हुए कहा कि सभी मतदान दलों को दूसरे चरण के मतदान में शांतिप्रिय और निर्भीक तरीके से मतदान संपन्न कराएं. प्रथम चरण में कुछ स्थानों पर हुए हंगामे के बाद इस बार चुनावों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details