राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल - Scorpio hit bike in Chittorgarh

चित्तौड़गढ़ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में बुधवार को स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार (Scorpio hit bike in Chittorgarh) दी. इस हादसे में बाइक सवार दंप​ती की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार एक अन्य महिला घायल हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया.

Scorpio hit bike in Chittorgarh
स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर, दंपती की मौत, एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल

By

Published : May 18, 2022, 5:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसा (Road accident in Chittorgarh) हुआ. इसमें एक स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसमें दंपती की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसे चितौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय ले जाया गया. हादसे में स्कॉर्पियो भी असंतुलित होकर पलट गई. इसका चालक भी घायल हो गया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उप अधीक्षक ने घटना की जानकारी मिलने पर मौका देखा है.

जानकारी में सामने आया कि भदेसर थाना इलाके में शंकर माली अपनी पत्नी चांदी और एक अन्य परिचित रिश्तेदार की पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर होड़ा चौराहे से गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से आ रही असंतुलित स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें शंकर और उसकी पत्नी चांदी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इनकी रिश्तेदार उदी माली गंभीर घायल हो गई. हादसे के बाद राहगीरों व आस-पास के गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.

पढ़ें:Road Accident in Barmer: तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत

हादसे में घायल हुई उदी को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया. हादसे की सूचना मिलने पर भदेसर पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत और भदेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दंपती के शव को भदेसर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो का चालक फरार हो गया, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. हादसे में स्कॉर्पियो की गति काफी तेज बताई जा रही है. इसी कारण बाइक को चपेट में लेने के बाद स्कॉर्पियो भी पलट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details