चित्तौड़गढ़. जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर एक गंभीर हादसा (Road accident in Chittorgarh) हुआ. इसमें एक स्कॉर्पियो ने बाइक को चपेट में ले लिया. इसमें दंपती की मौत हो गई. वहीं एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसे चितौड़गढ़ के जिला चिकित्सालय ले जाया गया. हादसे में स्कॉर्पियो भी असंतुलित होकर पलट गई. इसका चालक भी घायल हो गया, लेकिन वह मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस उप अधीक्षक ने घटना की जानकारी मिलने पर मौका देखा है.
जानकारी में सामने आया कि भदेसर थाना इलाके में शंकर माली अपनी पत्नी चांदी और एक अन्य परिचित रिश्तेदार की पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर होड़ा चौराहे से गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान चित्तौड़गढ़ से आ रही असंतुलित स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी. इसमें शंकर और उसकी पत्नी चांदी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इनकी रिश्तेदार उदी माली गंभीर घायल हो गई. हादसे के बाद राहगीरों व आस-पास के गांव वालों की भीड़ जमा हो गई.