राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Chittorgarh Big News : एक ने पेट्रोल छिड़क खुद को लगाई आग तो दूसरा हुआ था धधकती होली का शिकार, दोनों की मौत - उपचार के दौरान मौत

पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ शहर सहित जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में युवक सहित 2 लोग आग से बुरी तरह से झुलस गए थे. शुक्रवार को दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई. इनमें से एक युवक ने कोतवाली पुलिस थाने के बाहर पेट्रोल छिड़क कर खुद को आग लगा ली थी, जबकि दूसरा धधकती होली का शिकार हो गया था.

Chittorgarh Big News
आग में झुलसे दोनों युवकों की मौत

By

Published : Mar 17, 2023, 4:15 PM IST

चित्तौड़गढ़.राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को दो युवकों की मौत हो गई. दोनों आग में झुलस गए थे. संबंधित पुलिस को इस मामले में सूचना दी गई है. दरअसल, 26 फरवरी की शाम भीलवाड़ा जिले के रहने वाले 26 वर्षीय भानु प्रताप नाम के युवक ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आग लगा ली. हालांकि, तत्काल ही कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम सिंह पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और कंबल डालकर आग को बुझाया तथा युवक को जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत में उदयपुर रेफर कर दिया गया था.

कोतवाली थाना प्रभारी के अनुसार उसका किसी लड़की के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. वहीं, किसी युवक से परेशान होने की बता भी सामने आ रही थी. वह 70 फीसदी से अधिक झुलस गया था और उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. उधर कपासन थाना क्षेत्र में 6 मार्च की रात उचनार गांव में होलीका दहन के दौरान 45 वर्षीय बालू पुत्र बंसीलाल कुम्हार धधकती होली की चपेट में आ गया. वह होली की आग धधक रही थी. उस समय विवाद के अनुरूप उखाड़ने की कोशिश में होली के डंडे पर चढ़ गया, जबकि उस समय चारों तरफ से आग धधक रही थी.

पढ़ें :भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़ मार्ग पर चलती कार में लगी आग, दो लोगों ने कूदकर बचाई जान

इस दौरान वह खुद को संभाल नहीं पाया और चारों तरफ से आग से घिरने के बाद गिर पड़ा. अचानक हुई इस घटना से गांव के लोगों में खलबली मच गई. तत्काल ही गांव के लोगों ने उसे बाहर निकाल लिया और ग्राम पंचायत सरपंच के साथ उसे लेकर गांव के लोग जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. वह 70 फीसदी से अधिक झुलस गया था. उसकी भी उपचार के दौरान जयपुर में मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details