चित्तौड़गढ़.जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में हुई दुर्घटना में बच्चे सहित दो (Two people died in road accident) लोगों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चा घायल हो गया, उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. मृतक युवक गुजरात से अपने मित्र की शादी में आया था.
स्कूटी पेड़ से टकराई, बच्चे सहित दो की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज
चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया थाना क्षेत्र में हुए एक (Two people died in road accident) हादसे के दौरान बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई. मृतक युवक गुजरात से अपने मित्र की शादी में आया था.
हेड कांस्टेबल ब्रजलाल के अनुसार अहमदाबाद निवासी दिनेश शर्मा रदई खेड़ा गांव में अपने मित्र की शादी में आया हुआ था. दिनेश गुजरात से अपने साथ आए जैनेंद्र (15) राकेश (10) के साथ सांवरियाजी से स्कूटी लेकर रदई खेड़ा जा रहा था. इस दौरान रास्ते में स्कूटी एक पेड़ से जा टकराई और तीनों घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल राकेश की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो अन्य घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां दिनेश की भी मौत हो गई. मृतक दिनेश अपने अंकल के साथ शादी में आया था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव उसके अंकल को सौंप दिया.
पढ़ेंः Road Accident in Kota: मेटाडोर में घुसी कार, 2 की मौत...3 घायल