राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के मंडफिया में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़...गेस्ट हाउस में चल रहा था अवैध देह व्यापार, युवतियों सहित 3 गिरफ्तार - sex racket Mandafia arrest

मंडफिया थाना पुलिस ने कस्बे के एक गेस्ट हाउस में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया है. इस मामले में देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है.

सैक्स रैकेट मंडफिया गिरफ्तारी,  चित्तौड़गढ़ अपराध खबर,  Chittorgarh Mandafia Sex racket case,  Chittorgarh Mandafia Guest House sex Racket,  sex racket Mandafia arrest
गेस्ट हाउस में चल रहा था अवैध देह व्यापार

By

Published : Jan 5, 2021, 8:56 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की मंडफिया थाना पुलिस ने कस्बे के एक गेस्ट हाउस में चल रहे अवैध देह व्यापार का खुलासा किया है. इस मामले में देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ जारी है. वहीं बाकी आरोपियों को नामजद किया है, जिनकी तलाश की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि मंडफिया कस्बे के शुभम गेस्ट हाउस में देह व्यापार की सूचना मिली थी. सूचना पर मंडफिया थाना पुलिस ने वृताधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई की. मुखबीर की सूचना के आधार पर शुभम गेस्ट हाउस पर दबिश दी. इसमें देह व्यापार में लिप्त फतेहलाल पिता पोखर लाल जाट निवासी मक्खनपुरा पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा, शुभम गेस्ट हाउस के संचालक राकेश पिता धनराज प्रजापत व इसके भाई सांवत प्रजापत निवासी भाटोली गुजरान, गोविन्द पिता शंकरलाल जाट निवासी बानसेन एवं दो युवतियों को अनैतिक देह व्यापार किया जाना पाया गया. इस पर अपराध धारा 3,4,5,7 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम, 1956 का पाया जाने से मौके पर मौजूद फतेहलाल जाट एवं दो युवतियों को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.

पढ़ें-दौसा में मानसिक रूप से बीमार महिला के साथ दुष्कर्म

उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मामले की जांच लाभुराम विश्नोई पुलिस उप अधीक्षक एससी एसटी सेल चित्तौड़गढ़ को सौंपी है. मामले में वांछित आरोपित राकेश प्रजापत, सांवत प्रजापत और गोविन्द जाट की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details