राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांवरिया जी मंदिर के दानपात्र की गणना पूरी, 12 करोड़ रुपए...45 किलो चांदी निकली - ETV Bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ के सांवरिया जी मंदिर के दानपात्र की शनिवार को गिनती पूरी (Counting of donations completed in sawariya Ji) हो गई. मंदिर के दानपात्र से 12 करोड़ से अधिक की राशि प्राप्त हुई है. हालांकि सिक्कों की गणना होनी अभी बाकी है.

sawariya Ji mandir in Chittorgarh
sawariya Ji mandir in Chittorgarh

By

Published : Nov 26, 2022, 11:03 PM IST

चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण सुदामा सांवरिया जी मंदिर के दानपात्र की राशि की गणना (Sawariya Ji Mandir in Chittorgarh) शनिवार चौथे दिन भी जारी रही. अब केवल सिक्कों की गणना शेष है. नोटों की गणना का काम शनिवार को पूरा हो गया. मंदिर के दानपात्र से 1 करोड़ 29 लाख 95000 की राशि निकली है. इससे पूर्व 11 करोड़ 33 लाख 5500 की गणना की जा चुकी थी. इस प्रकार दानपात्र से कुल 12 करोड़ 67 लाख 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई.

इस दौरान 440 ग्राम सोना, 12 किलो 600 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. मंदिर प्रशासन ने बताया कि भेंट कक्ष से एक करोड़ 41 लाख 88000 की राशि प्राप्त हुई और 131 ग्राम 420 मिलीग्राम सोना, 33 किलो 365 ग्राम 700 मिलीग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है. इस प्रकार दानपात्र और भेंट कक्ष को मिलाकर कुल 14 करोड़ 888500 की दान राशि प्राप्त हुई. जबकि सिक्कों की गिनती अभी शेष है.

पढ़ें. सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावा: दानपात्र से निकले 7 करोड़ रुपए, अभी भी 13 बोरों की गिनती बाकी

इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बीएल सोनी, अशोक शर्मा, श्री लाल पाटीदार, शंभू सुथार के अलावा मंदिर स्टाफ और बैंक कर्मी भी मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि प्रतिमाह अमावस्या चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है. लेकिन दीपावली आने के कारण इस बार 2 महीने बाद दानपात्र खोला गया. बता दें कि इस राशि का एक बड़ा हिस्सा आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details