चित्तौड़गढ़.मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण सुदामा सांवरिया जी मंदिर के दानपात्र की राशि की गणना (Sawariya Ji Mandir in Chittorgarh) शनिवार चौथे दिन भी जारी रही. अब केवल सिक्कों की गणना शेष है. नोटों की गणना का काम शनिवार को पूरा हो गया. मंदिर के दानपात्र से 1 करोड़ 29 लाख 95000 की राशि निकली है. इससे पूर्व 11 करोड़ 33 लाख 5500 की गणना की जा चुकी थी. इस प्रकार दानपात्र से कुल 12 करोड़ 67 लाख 500 रुपए की राशि प्राप्त हुई.
इस दौरान 440 ग्राम सोना, 12 किलो 600 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई. मंदिर प्रशासन ने बताया कि भेंट कक्ष से एक करोड़ 41 लाख 88000 की राशि प्राप्त हुई और 131 ग्राम 420 मिलीग्राम सोना, 33 किलो 365 ग्राम 700 मिलीग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है. इस प्रकार दानपात्र और भेंट कक्ष को मिलाकर कुल 14 करोड़ 888500 की दान राशि प्राप्त हुई. जबकि सिक्कों की गिनती अभी शेष है.