राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सर्व ब्राह्मण समाज ने मृत्यु भोज बंद करने की ली शपथ, लोगों को भी करेंगे जागरूक - चित्तौड़गढ़ की खबर

चित्तौड़गढ़ में रविवार को सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मृत्यु भोज नहीं करने और लोगों को जागरूक करने की शपथ ली. वहीं लॉकडाउन में किसी की मौत होने पर वैसे भी मृत्युभोज नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में अब उसी सोच को और बढ़ावा मिलेगा.

मृत्यु भोज बंद करने की शपथ, Pledge to end death banquet
ब्राह्मण समाज ने ली मृत्यु भोज बंद शपथ

By

Published : May 31, 2020, 7:41 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में सर्व ब्राह्मण समाज ने भी मृत्यु भोज बंद करने के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं. इस संबंध में निर्णय करते हुए शपथ भी ली है. चितौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की मौजूदगी में सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों ने मृत्यु भोज नहीं करने और लोगों को जागरूक करने की शपथ ली.

ब्राह्मण समाज ने ली मृत्यु भोज बंद शपथ

लॉकडाउन के चलते वैसे ही मृत्यु भोज में कमी आई है और अब इसी को आगे बढ़ाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार प्रदेश में कई कुरीतियां है, जिसके चलते राजस्थान में कई समाज पिछड़े हुए हैं. वर्तमान लॉकडाउन में कई समाजों द्वारा मृत्यु भोज नहीं करने का फैसला लिया गया है. लॉकडाउन में किसी की मौत होने पर वैसे भी मृत्युभोज नहीं हो पा रहे हैं और अब उसी सोच को बढ़ावा मिला है.

पढ़ेंःकोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

ऐसे में देश को दिशा देने वाले ब्राह्मण समाज ने भी इस ओर पहल की है. इसी को लेकर रविवार को ब्राह्मण समाज की गायत्री मंदिर परिसर में एक बैठक आयोजित हुई. इसमें सांसद सीपी जोशी भी मौजूद रहे. उन्होंने भी लोगों से आह्नान किया कि मृत्युभोज जैसी कुरीतियों को बंद किया जाए.

इसके चलते जिस परिवार में मौत होती है, उस परिवार में और परेशानियां बढ़ जाती है. खासकर गरीब परिवारों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है और मृत्युभोज ऐसी कुरीति है. जिसने कई परिवारों को तबाह कर दिया है. उन्होंने इस अवसर पर कहा कि सभी इसके लिए आगे आएं.

पढ़ेंःसरकारी योजनाओं का गलत फायदा उठाने वालों पर होगी कार्रवाईः खाद्य मंत्री मीणा

इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी ने समाज के उपस्थित जनों को मृत्युभोज नहीं करने की शपथ दिलाने के साथ समाज के लोगों को भी मृत्युभोज नहीं करने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया. इस अवसर पर सांसद सीपी जोशी के साथ रघु शर्मा, पार्षद मनोज मेनारिया सहित कई ब्राह्मण जन उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details