चितौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्णधाम सांवरियाजी में भगवान श्री सांवरिया सेठ के भंडार से पहले चरण में 5 करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपये निकले. शनिवार को अमावस्या होने के कारण गणना रविवार से शुरू होगी. वर्षों पुरानी परम्परा के अनुसार भगवान श्री सांवरिया सेठ के दो दिवसीय मासिक मेले के पहले दिन कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को ठाकुरजी का भंडार खोला जाता है. इसी क्रम में शुक्रवार कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को भगवान श्री सांवरिया सेठ की राजभोग की आरती के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच भंडार खोला गया.
प्रथम चरण की गणना में 5 करोड़ 25 लाख 25 हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. प्रथम चरण में की गई गणना में से शेष बची राशि की गणना 15 अक्टूबर को की जाएगी. शुक्रवार को की गई गणना में श्री सांवरियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, अशोक कुमार शर्मा, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नन्दकिशोर टेलर, सम्पदा व गौशाला प्रभारी कालु लाल तेली सहित मंदिर मंडल तथा क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद थे.