चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी का असर धार्मिक स्थलों पर भी दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिलेभर में कोरोना के रोज नए रोगी आ रहे हैं. इसे देखते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी के दर्शन बंद किए जा रहे हैं. इस संबंध में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की सहमति के बाद प्रशासक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.
मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सांवलिया सेठ के मंदिर में काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह श्रद्धालु विशेष तौर पर रविवार चतुर्दशी अमावस्या और हग उत्सव पर मंडके पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करते हैं. ऐसे में कोरोना की बढ़ती प्रकरणों को देखते हुए 28 और 29 मार्च तथा आगामी आदेश तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन बंद रखे जाएंगे.