चित्तौड़गढ़.जिले के मंडफिया गांव में स्थित भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में चतुर्दशी के अवसर पर सोमवार को भंडार खोला गया. इस भंडार की गणना का कार्य सोमवार देर रात तक होने की संभावना है. वहीं होली पर फाग महोत्सव का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा. इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. फाग महोत्सव के आयोजन की तैयारियां भी की जा रही हैं.
चतुर्दशी पर सांवलिया सेठ का खुला भंडार जानकारी के अनुसार मंडफिया स्थित श्री सांवलिया जी मंदिर में अमावस्या पर मेला होता है और 1 दिन पूर्व चतुर्दशी पर भंडार खोला जाता है, लेकिन होली और दीपावली के त्यौहार पर डेढ़ माह के लिएा भंडार खुलता है. इस वर्ष भी होली के दिन सोमवार को भंडार खोला गया है. सोमवार सुबह 11.30 बजे राज भोग आरती का समापन एवं भगवान को भोग लगाने के बाद दोपहर करीब 12 बजे भंडार खोला गया.
मंदिर के दोनों ही भंडार से चढ़ावा राशि पुजारियों ने निकाली और मंदिर कर्मचारियों का बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में नोटों की छंटनी का काम शुरू किया गया। बड़ी संख्या में इसके लिए बैंककर्मी और मंदिर मंडल के कर्मचारी नियुक्त किये जाते हैं. साथ ही सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाती है. भंडार से नोटों की गणना का कार्य दोपहर बाद शुरू होगा, जो रात तक चलेगा. ऐसे में भंडार से कितनी राशि निकली इसकी जानकारी रात तक मिल पाएगी.
पढ़ें-जयपुरः प्रॉपर्टी व्यवसायी पर बाइक सवार 2 बदमाशों ने की फायरिंग, घायल व्यापारी SMS हॉस्पिटल रेफर
भंडार खोलने के दौरान उपखंड अधिकारी भदेसर अंशुल आमेरिया, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल चेयरमैन कन्हैयादास वैष्णव, सदस्य भैरूलाल सोनी के अलावा श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी कैलाशचंद्र दाधीच, रोकडिया नंदकिशोर टेलर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं मंदिर में मंगलवार को धुलंडी के अवसर पर फूलडोल महोत्सव मनाया जायेगा. जिसमें हजारों की संख्या में भक्त आएंगे और जुलूस निकाला जाएगा.