चित्तौडगढ़. कोरोना वायरस को देखते हुए चित्तौडग़ढ़ जिले में कई एतिहातन निर्णय किए जा रहे हैं. इसी के तहत मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भी मंगलवार से भीड़ के रूप में श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इस प्रकार की व्यवस्था की है कि 4-5 श्रद्धालु ही एक साथ मंदिर में जा पाएंगे. इसके साथ ही मंदिर के कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया गया है. ऐसे में वे ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान मास्क लगा कर रहेंगे. साथ ही हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई है.
जानकारी के अनुसार जिले में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ करने आते हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन बरतने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल ने प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. इस पर यहां दर्शन पर पूरी तरह रोक नहीं लगी है. प्रतिदिन दोपहर 12 से 2.30 बजे भगवान के शयन का समय होता है. इस दौरान दर्शन नहीं होते हैं. ऐसे में इस अवधि में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.