राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: भीड़ के रूप में सांवलिया सेठ के दर्शन नहीं कर पाएंगे भक्त - श्री सांवलियाजी मंदिर चित्तौड़गढ़ न्यूज

दुनियां भर में फैले कोरोना वायरस का कहर अब भगवान के भक्तों पर भी दिखाई देने लगा है. चित्तौड़गढ़ में स्थित सांवलिया सेठ के प्रसिद्ध मंदिर में अब भक्त एक साथ भीड़ के रूप में दर्शन नहीं कर पाएंगे. नए आदेशानुसार भक्त 4-5 की संख्या में मंदिर के अंदर प्रवेश करेंगे.

Sanwaliya ji temple Chittorgarh news
भक्त नहीं कर पाएंगे सांवलिया सेठ के दर्शन

By

Published : Mar 17, 2020, 2:48 PM IST

चित्तौडगढ़. कोरोना वायरस को देखते हुए चित्तौडग़ढ़ जिले में कई एतिहातन निर्णय किए जा रहे हैं. इसी के तहत मेवाड़ के प्रख्यात कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में भी मंगलवार से भीड़ के रूप में श्रद्धालु प्रवेश नहीं कर पाएंगे. मंदिर प्रशासन ने इस प्रकार की व्यवस्था की है कि 4-5 श्रद्धालु ही एक साथ मंदिर में जा पाएंगे. इसके साथ ही मंदिर के कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया गया है. ऐसे में वे ड्यूटी पर तैनात रहने के दौरान मास्क लगा कर रहेंगे. साथ ही हाथ धोने के लिए सेनेटाईजर की व्यवस्था की गई है.

भक्त नहीं कर पाएंगे सांवलिया सेठ के दर्शन

जानकारी के अनुसार जिले में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनार्थ करने आते हैं. वहीं कोरोना वायरस को देखते हुए एहतियातन बरतने के निर्देश दिए हैं. अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल ने प्रशासनिक अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे. इस पर यहां दर्शन पर पूरी तरह रोक नहीं लगी है. प्रतिदिन दोपहर 12 से 2.30 बजे भगवान के शयन का समय होता है. इस दौरान दर्शन नहीं होते हैं. ऐसे में इस अवधि में मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.

पढ़ें- सांवलिया सेठ की नगरी बनी 'ब्रजधाम', भक्तों ने जमकर खेली फाग

यह भी निर्णय किया कि श्रद्धालु मंदिर में भीड़ के रूप में नहीं जाएंगे. इन्हें मंदिर के मुख्य द्वार से दर्शन तक चार-पांच की संख्या में ही भेजा जाएगा. इससे कि कोई संक्रमित आता है तो अन्य लोगों में नहीं फैले. कम संख्या में यात्री जाएंगे तो वायरस के फैलने की संभावनाएं बहुत ही कम रहेगी. वहीं मंदिर में प्रवेश के मार्ग पर भी सेनेटाइजर रखवाए गए हैं. इतना ही नहीं मंदिर के कर्मचारियों को मास्क का वितरण किया है. ऐसे में कोई संक्रमित व्यक्ति भी आता है तो उससे कर्मचारियों को वायरस फैलने की संभावनाएं कम रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details