चित्तौड़गढ़.कोरोना रोगियों का उपचार हो या फिर वैक्सीनेशन. सांवलिया जी मंदिर मंडल ने जिला प्रशासन के सहायता के लिए अपने दोनों हाथ खोल दिए हैं. 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए 51 लाख रुपए की सहायता के बाद मंदिर मंडल की ओर से आज नर्सिंग डे पर चिकित्सा कर्मचारियों को उपचार के दौरान उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए गए. इससे पूर्व मंदिर मंडल की ओर से चिकित्सा कर्मचारियों का उपरना पहना कर अभिनंदन किया गया.
सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से कोरोना को लेकर प्रशासन की लगातार मदद की जा रही है. उसी क्रम में मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतन कुमार ने जिला चिकित्सालय सहित covid-19 केयर सेंटर पर काम करने वाले चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए सेफ्टी इक्विपमेंट्स का वितरण कराया. सीताफल कॉविड हॉस्पिटल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लगभग डेढ़ दर्जन कर्मचारियों का पहले मंदिर मंडल की ओर से अभिनंदन किया. बाद में उन्हें खुद की सुरक्षा के साथ-साथ मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर, फेस शिल्ड, थर्मामीटर, n99 मास्क, व्हीलचेयर तथा ड्रेस प्रदान की.