राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सांवलिया जी मंदिर मंडल ने चिकित्सा कर्मचारियों को दिया सेफ्टी उपकरण - अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस

चित्तौड़गढ़ में सांवलिया जी मंदिर मंडल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर चिकित्सा कर्मचारियों के लिए चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए हैं. इससे पहले भी मंदिर मंडल ने युवाओं के कोरोना टीकाकरण के लिए 51 लाख रुपए दिए थे.

Chittorgarh news, International Nurses Day
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर सांवलिया जी मंदिर मंडल ने चिकित्सा कर्मचारियों को दिया सेफ्टी उपकरण

By

Published : May 12, 2021, 7:22 PM IST

चित्तौड़गढ़.कोरोना रोगियों का उपचार हो या फिर वैक्सीनेशन. सांवलिया जी मंदिर मंडल ने जिला प्रशासन के सहायता के लिए अपने दोनों हाथ खोल दिए हैं. 18 प्लस के वैक्सीनेशन के लिए 51 लाख रुपए की सहायता के बाद मंदिर मंडल की ओर से आज नर्सिंग डे पर चिकित्सा कर्मचारियों को उपचार के दौरान उनकी सुरक्षा के दृष्टिगत चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए गए. इससे पूर्व मंदिर मंडल की ओर से चिकित्सा कर्मचारियों का उपरना पहना कर अभिनंदन किया गया.

सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से कोरोना को लेकर प्रशासन की लगातार मदद की जा रही है. उसी क्रम में मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतन कुमार ने जिला चिकित्सालय सहित covid-19 केयर सेंटर पर काम करने वाले चिकित्सक और कर्मचारियों के लिए सेफ्टी इक्विपमेंट्स का वितरण कराया. सीताफल कॉविड हॉस्पिटल में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने लगभग डेढ़ दर्जन कर्मचारियों का पहले मंदिर मंडल की ओर से अभिनंदन किया. बाद में उन्हें खुद की सुरक्षा के साथ-साथ मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर, फेस शिल्ड, थर्मामीटर, n99 मास्क, व्हीलचेयर तथा ड्रेस प्रदान की.

यह भी पढ़ें-जोधपुर में रेजिडेंट्स डॉक्टरों का आंदोलन शुरू, काली पट्टी बांध कर जताया विरोध

बाद में उन्हें खुद की सुरक्षा के साथ-साथ मरीजों के लिए ऑक्सीमीटर, फेस शिल्ड, थर्मामीटर, n99 मास्क, व्हीलचेयर और ड्रेस प्रदान की. मंदिर मंडल के सीईओ रतन कुमार ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि संसाधनों की किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और मंदिर मंडल हर प्रकार का सहयोग प्रदान करेगा. नर्सिंग अधीक्षक हेमंत कुमार संत सहित कई चिकित्सा कर्मी मौके पर मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details